बिजली की चोरी करनेवाले युवकों पर मामला दर्ज
बडनेरा शहर के अलमासनगर जुनीबस्ती की घटना

अमरावती/दि 10 – बडनेरा शहर के जुनीबस्ती अलमास नगर की चिकन बिर्यानी दुकान में बिजली की चोरी करने वाले दो भाईयों के खिलाफ बडनेरा थाने में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों के नाम मो. फारूख अ. सत्तार (40) और मो. जावेद अ. सत्तार (42) है.
जानकारी के मुताबिक महावितरण द्वारा इन दिनों बिजली की बकाया वसूली और मूटर का जांच अबियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत विभागीय उडनदस्ते के कार्यकारी अबियंता सुरेंद्र बालकृष्ण बागडे (48) अपने दल के साथ बडनेरा जुनीबस्ती अलमास नगर के पास के होटल अलमास चिकन बिर्यानी सेंटर पर पहुंचे और मीटर की जांच की तब आरोपियों ने बिजली के खंबे से आनेवाले वायर से छेडछाड कर मीटर को बायपास किया दिखाी दिया. 11 दिसंबर 2014 से 8 अप्रैल 2025 तक विद्युत कंपनी की 1663 युनिट यानी 59 हजार 710 रुपए की बिजली चोरी की हुी दिखाई दीा. कार्यकारी अभियंता सुरेंद्र बागडे की शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने मो. फारूख और मो. जावेद के खिलाफ धारा भारतीय विद्युत कानून की धारा 136 के तहत मामला दर्ज किया है.