अमरावतीमुख्य समाचार

उस’ लडके पर जबरन जहर पिलाने का मामला दर्ज

नाबालिग लडकी के बयान पश्चात बडनेरा पुलिस ने की कार्रवाई

अमरावती/दि.6- विगत दिनों बडनेरा पुलिस थानांतर्गत इंदिरा नगर परिसर में जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास करनेवाले 22 वर्षीय युवक व 16 वर्षीय नाबालिग युवती को स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल में जारी इलाज के बाद होश आ गया है. जिसके बाद नाबालिग लडकी ने पुलिस को दिये गये अपने बयान में बताया कि, शुभम सुरेश धनंजय ने उसे जबरन जहर पिलाया था और फिर खुद भी जहर पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. ऐसे में बडनेरा पुलिस ने शुभम सुरेश धनंजय के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में पीडिता ने बताया कि, उसके घर के पास ही रहनेवाला शुभम धनंजय पुराने मोबाईल बेचने का काम करता है और कुछ दिन पहले उसके घर पर भी पुराना मोबाईल बेचने के लिए आया था, क्योंकि दोनों परिवारों के बीच जान-पहचान भी थी. वहीं विगत 3 अक्तूबर को जब पीडिता के माता-पिता किसी काम से बाहर गये थे, तो वह अपने छोटे भाई के लिए चॉकलेट लाने हेतु मोहल्ले की दुकान पर जा रही थी. इस समय शुभम ने उसे अपने साथ भाग चलने हेतु कहा और इससे पहले भी शुभम उसे कई बार खुद को फोन लगाने और अपने साथ भाग चलने के लिए बोल चुका था. पीडिता द्वारा इन्कार किये जाने पर शुभम ने अपने पास रखी जहरीली दवाई उसे जबरन पिलाई और बची हुई दवाई को खुद गटक गया. इसके बाद पीडिता दौडते हुए अपने घर गई और उसने पूरी बात अपनी मां को बताई. इस समय पीडिता को जोरों से चक्कर आ रहा था. ऐसे में पीडिता की मां ने उसे तुरंत इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भरती कराया. जहां उसका इलाज शुरू किया गया. करीब दो दिन बाद होश में आने के पश्चात पीडिता ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज किया. जिसके आधार पर शुभम धनंजय के खिलाफ जान से मारने का प्रयास करने को लेकर मामला दर्ज किया गया.

Related Articles

Back to top button