अमरावती

मामला मनोज सोनी हत्याकांड

सीआयडी, सीबीआय द्बारा जांच कर मृतक के परिवार को न्याय दें

* सांसद डॉ. अनिल बोंडे का मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन
अमरावती/ दि. 15-भाजीबाजार तारखेडा परिसर में रहनेवाले विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता मनोज सोनी की हत्या करने की घटना 1 जुलाई को उजागर हुई थी. इस घटना की जांच सीबीआय, सीआयडी द्बारा करने की मांग राज्यसभा के सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, गृहमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की है.
सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने 14 जुलाई राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे , उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस संदर्भ में एक पत्र लिखा है. उस पत्र में उन्होंने इस घटना का संपूर्ण घटनाक्रम मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के ध्यान में ला दिया है. इस पत्रानुसार विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता मनोज सोनी की दो मुस्लिम युवकों ने हत्या कर दी. छोटे से विवाद में यह हत्या होने का पुलिस का कहना है. इस मामले में दोनों आरोपियो को गिरफतार किया गया. परंतु मनोज सोनी के पास मिले मोबाइल में एक मुस्लिम युवक हिंदू लडकी को लेकर जाते समय दिखाई दिया. इस मामले में मनोज सोनी एक माह से बहस कर रहा था. जिसके कारण उसे खत्म करने के लिए समाजकंटको ने उसकी हत्या कर दी, ऐसा दिखाई देता है. छोटे विवाद को लेकर की गई हत्या यहीं पर न रूककर घटना की पूरी जानकारी खोज कर निकाली जाए. अमरावती पुलिस आयुक्त के पास घटना संदर्भ में प्रयास करने पर सोनी के मोबाइल में वीडियों में हिन्दू लडकी का पता चला किंतु मुस्लिम लडके का पता नहीं चल सका. अमरावती परिसर में हिन्दू- मुस्लिम दोनों की एक बस्ती है. जिसमें यह युवा मिलना संभव है. उस मुस्लिम लडके का फोटो पुलिस द्बारा प्रसारित किए गए तो उस मुस्लिम लडके का पता चल सकता है अथवा परिसर की सीसी टीवी फुटेज की जांच करना आवश्यक है. अमरावती पुलिस इस घटना की जांच करने में असफल रहे तो उसकी सीआयडी,सीबीआय, एनआय के माध्यम से मामले की जांच कर सोनी के परिवार को न्याय दिया जाए. ऐसा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने पत्र में कहा है.

Related Articles

Back to top button