अमरावती/दि.21- उत्तमसरा के श्री गुरुदेव सेवाश्रम को 6 हजार वर्ग फीट के प्लॉट पर विकास कार्य करने देने की अनुमति के सिलसिले में तहसीलदार डॉ. अजित येले ने अगले 15 दिनों में आवश्यक कार्यवाही का भरोसा अध्यक्ष और सचिव को दिलाया है. इस बीच विधायक रवि राणा ने आज जिलाधीश कार्यालय में इस बारे में बैठक ली. बैठक में विनायकराव सवाई, माणिकराव सवाई, गोपालराव झाडे, मिलिंद बांबल, प्रमोद सवाई, सुभाष सवाई, श्रीकृष्ण बैलमारे, अंकुश मानकर, विनोद सवाई और अन्य उपस्थित थे.
बता दें कि गुरुसेवाश्रम के पदाधिकारियों ने पर्यटन विकास बोर्ड व्दारा प्राप्त 2 करोड की निधि का उपयोग सेवाश्रम के विस्तार विकास कामों हेतु करने उपरोक्त प्लॉट जो अनेक वर्षो से सेवाश्रम के ही ताबे में है, उसे प्रदान कर देने की मांग की थी. अपनी मांग के समर्थन में अनशन आंदोलन भी किया. यह आंदोलन शनिवार को खत्म कराया गया. बीडियो डॉ. बोरखडे और तहसीलदार डॉ. अजीत येले, एसडीओ ज्ञानेश्वर घ्यार ने अनशनककर्ताओं को उचित कार्यवाही और 15 दिनों में निर्णय का भरोस दिलाया है.