* विधायक राजकुमार पटेल ने दिया आश्वासन
धारणी-दि. 9 कल दोपहर 3.45 बजे अचानक मौसम ने करवट बदला और मुसलाधार बारिश के साथ कडकडाती बिजली गिरी. इस बिजली की चपेट में आने के कारण धारणी के ग्राम सलाई निवासी देवराज दारसिंबे नामक किसान की मौके पर ही मौत हो गई. खबर मिलते ही विधायक राजकुमार पटेल एम्बुलेंस और अपने पदाधिकारियों के साथ वहां पहुंचे. पीडित परिवार को सांत्वना देते हुए राजस्व प्रशासन से फोन पर चर्चा की और मृतक के परिवार को 7 लाख रुपए तक सानुग्रह सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया.
बता दे कि, देवराज दारसिंबे कल सुबह के समय अपने खेत में काम करने के लिए गए थे. काम निपटाने के बाद खारी के खेत से ग्राम सलाई अपने गांव के लिए पैदल ही निकले. इस दौरान 3.45 बजे अचानक तेज बारिश शुरु हुई. नहर के करीब पहुंचते ही आसमान से कडकडाती बिजली गिरने के कारण वे बिजली की चपेट में आ गए. इसकी वजह से वे बुरी तरह से झुलसकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई. अपनी एम्बुलेंस अपलब्ध कराते हुए विधायक राजकुमार पटेल मौके पर जा पहूंचे. इस समय पटवारी व धारणी पुलिस का दल भी पहूंच चुका था. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए धारणी के उपजिला अस्पताल रवाना की. आज सुबह पोस्टमार्टम के पश्चात लाश परिजनों को सौंपी गई. गमशीन माहोैल में देवराज के पार्थिव पर गांव में अंतिम संस्कार किया गया. मौके पर पहूंचे विधायक राजकुमार पटेल ने तहसीलदार से फोन पर चर्चा कर पीडित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के निर्देश दिये. साथ ही मृतक के परिवार को 7 लाख रुपए तक सानुग्रह राशि दिलाने का आश्वासन दिया.