अमरावती– शराब की नशे में धुत होकर हमेशा विवाद करने वाले बडे भाई को छोटे भाई व्दारा सबल से हमला कर मौत के घाट उतार देने के मामले में मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने माता-पिता और बहन को भी गिरफ्तार कर लिया है. यह सनसनीखेज घटना गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के शेगांव परिरस में मंगलवार की रात घटी. पहले ही पकडे गए छोटे भाई को ३१ जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए है.
राहुल सुभाष ससाणे यह सबल से किये गये हमले में मरने वाले व्यक्ति का नाम है. प्रफुल ससाणे यह बडे भाई की हत्या के अपराध में गिरफ्तार किए गये छोटे भाई का नाम है. मृतक की पत्नी के बाद ससुर ६५ वर्षीय सुभाष ससाणे,५६ वर्षीय सास व २८ वर्षीय बहन को गिरफतार किया गया है. जानकारी के अनुसार राहुल पत्नी के साथ बाजू में टीन के कमरे में रहता था. छोटा भाई प्रफुल्ल माता-पिता व विवाहित बहन के साथ बाजू में रहता था. राहुलको शराब पीने की आदत थी वह हमेशा शराब की नशे में धुत होकर माता-पिता व बहन के साथ काफी परेशान करता था. इसी तरह मंगलवार की शाम के वक्त राहुल ने माता-पिता के साथ विवाद किया तब बहन ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपी राहुल ने बहन को भी अश्लिल गालियां दी. उस समय उपस्थित छोटे भाई प्रफुल्ल को बडे भाई पर बहुत गुस्सा आया. उसने आव देखा ना ताव बडे भाई राहुल के सिर पर तीन से चार वार कर दिये. जिसके कारण खून से लतपत होकर राहुल घटनास्थल पर ही ढेर हो गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने तत्काल वहां पहुंचकर राहुल को जिला अस्पताल लाया मगर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया तब पुलिस ने बडे भाई की हत्या के अपराध में छोटे भाई को गिरफ्तार किया. कल बुधवार के दिन प्रफुल्ल को अदालत में पेश करने पर उसे ३१ जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए है.
मृतक राहुल की पत्नी ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि विवाद होते समय राहुल की पत्नी पति को बचाने के लिए बीच बचाव करने का प्रयास कर रही थी तब सास, ननद व ससुर ने उसे पकडकर रखा. इतना ही नहीं तो उसे जमकर पीटा भी था. मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर पुलिस ने छोटे भाई प्रफुल्ल को गिरफ्तार करने के बाद माता-पिता व बहन को पुलिस थाने में बयान के लिए बुलाया और उन्हें भी गिरफ्तार किया है. हत्या के इस मामले की तहकीकात थानेदार मनीष ठाकरे के मार्गदर्शन में दुयम पुलिस निरीक्षक विजय यादव, उनका सहयोगी पंकज सवान कर रहे है.