अमरावती

वलगांव में हुई दुर्घटना के जिम्मेदार अधिकारियों पर करें मनुष्यवध का मामला दर्ज

प्रहार संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर की मांग

अमरावती/दि.8- एक सप्ताह पूर्व 1 अगस्त को वलगांव में हुई दुर्घटना में जिम्मेदार आपूर्ति विभाग, प्रादेशिक परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों पर मनुष्यवध का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी के छोटू महाराज वसू और चंदू खेडकर ने जिलाधिकारी सौरभ कटियार को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि 1 अगस्त को दोपहर के समय म्हाला नामक कार्यकर्ता वलगांव से अमरावती जा रहा था, तब अमरावती से परतवाड़ा की तरफ जाने वाले ट्रक के चालक ने शराब के नशे में उसे कूचल दिया. हादसे में म्हाला नामक प्रहार कार्यकर्ता की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. ट्रक में ओवरलोड अनाज भरा हुआ था. इस कारण इस दुर्घटना में जिम्मेदार रहे वाहन चालक के अलावा प्रादेशिक परिवहन विभाग, अन्न आपूर्ति विभाग के अधिकारियों समेत पुलिस अधिकारी पर मनुष्यवध का मामला दर्ज करने की मांग की गई है. ज्ञापन में कहा गया है कि मालवाहक वाहन की क्षमता से अधिक वजन का शासकीय अनाज वाहन में था. यह वाहन शासकीय आपूर्ति विभाग की तरफ से यातायात करने के लिए नियुक्त किया गया था. यह वाहन किस निविदा के जरिए दिया गया था, इसकी जिम्मेदारी निश्चित करना आवश्यक है. यदि आपूर्ति विभाग द्वारा जो वाहन नादुरुस्त है और उस वाहन से और क्षमता से अधिक के माल का यातायात उसमें होता हो तो इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी जिम्मेदार है. बताया जाता है कि उस ट्रक में राशन दूकानों का माल जा रहा था. वाहन जब्त करने के बाद इस ट्रक का अनाज रात में ही गायब कर दिया गया. इस कारण वलगांव के पुलिस अधिकारी भी इसमें जिम्मेदार है, इस कारण इन अधिकारियों पर तत्काल मनुष्यवध का मामला दर्ज करने की मांग की गई है.

Related Articles

Back to top button