अमरावती

सामाजिक वनीकरण विभाग के मजदूरों पर भूखमरी की नौबत

युवा सेना के प्रकाश मारोडकर ने वनमंत्री को दिया निवेदन

नांदगांव खंडे प्रतिनिधि/दि.२५.- सामाजिक वनीकरण विभाग की ओर से पौधों का जतन करने वाले वन मजदूरों को 6 माह से वेतन नहीं मिलने से उनपर भूखमरी की नौबत आन पडी है. उनको तत्काल वेतन देने की मांग को लेकर राज्य के वनमंत्री संजय राठोड को युवा सेना के जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर ने निवेदन देकर किया.
निवेदन में बताया गया है कि सामाजिक वनीकरणा विभाग की ओर से तहसील की सडकों के दोनों छोर पर पौधें रोपित कर उनका जतन करने का काम वन मजदूर बीते 25 वर्षों से नियमित रुप से कर रहे है, लेकिन बीते 6 माह से उनको वेतन नहीं मिल रहा है. इसलिए मजदूरी काम करने वाले रामकृष्ण शिंगारे, अरुण परसनकर, राजु धांडे, मंगला शिंगारे के परिवारों पर भूखमरी की नौबत आन पडी है. वहीं नांदगांव में मध्यवर्ती रोप वाटिका निर्माण करने की भी मांग की गई. जिसपर वनमंत्री संजय राठोड ने सकारात्मकता दिखाई. निवेदन सौंपते समय शुभम रावेकर, पवन शिरभाते, भूमेश्वर गोरे, श्याम झिमटे, सुरज लोमटे, लिलाधर चौधरी, धनंजय भडके, आशिष हटवार, मनोज बनारसे, निलेश मारोटकर, भावेश भांबुलकर, अभय बनारसे आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button