अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदुरवाडी के भाजपा के उपसरपंच सोनू शेख सहित एक अन्य पर विनयभंग का मामला दर्ज

मजदूरी के पैसे मांगनेवाली महिला से गालीगलौच और मारपीट

चांदुर रेलवे /दि. 9- चांदुर रेलवे थाना क्षेत्र के चांदुरवाडी में मजदूरी के पैसे मांगने गई 45 वर्षीय महिला का विनयभंग किया गया. इस प्रकरण में दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक 4 दिसंबर की रात 9 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. 45 वर्षीय महिला चांदुर रेलवे थाना क्षेत्र में रहनेवाले सोनू शेख के पास मजदूरी के पैसे मांगने के लिए गई तब उसके साथ गालीगलौच कर मारपीट की गई. साथ ही सोनू शेख द्वारा महिला के कपडे पर हाथ डालने का भी आरोप किया गया. शकील टेढा नामक व्यक्ति भी महिला की तरफ दौडा. किसी तरह महिला वहां से भागने में सफल हुई. घर पहुंचकर उसने आपबिती बताई. शिकायत के आधार पर चांदुर रेलवे पुलिस ने उपसरपंच सोनू शेख और शकील टेढा के खिलाफ बीएनएस की धारा 74, 75 (2), 115 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button