अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

मामला जावेद उर्फ जवा हत्याकांड का

दो और गिरफ्तार, आरोपी हुए पांच,

* कल तक पीसीआर, आरोपी बढने की संभावना
चांदूर बाजार/ दि.19– शराब के नशे में धुत होकर अपने ही मित्र की बेरहमी से हत्या कर देने की सनसनीखेज घटना चांदूर बाजार में घटी. घनश्याम ईश्वर डिठोर द्वारा शेख जावेद शेख हसन उर्फ जवा को मौत के घाट उतार दिया गया. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. घायल अवस्था में अमरावती के जिला अस्पताल में भर्ती शहजाद के बयान पर पुलिस ने अंकुश साबले व रईस खान उर्फ राजा उर्फ सुलतान नामक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिससे आरोपियों की संख्या बढकर पांच पर जा पहुंची है. पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया. अदालत ने उन्हें कल तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है. हत्या के इस अपराध में आरोपियों की और अधिका संख्या बढने की संभावना पुलिस व्दारा व्यक्त की गई है.
शराब के नशे मे धुत अपने ही मित्र को मौत के घाट उतारने की सनसनीखेज वारदात चांदूर बाजार शहर मे घटित हुई, घनश्याम ईश्वर डिठोर द्वारा शेख जावेद शेख हसन उर्फ जवा को चाकू घोंप कर मौत के घाट उतार दिया गया था. साथ ही अब्दुल शहजाद अब्दुल रऊफ को बुरी तरह घायल कर दिया था, घायल शहजाद का उपचार अमरावती जिला अस्पताल में जारी है. कल इस सनसनीखेज वारदात के बाद शहर सुबह से ही पुलिस छावनी के रूप मे तब्दील हो गया था, शुरुवात मे घनश्याम डिठोर के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया लेकिन बाद मे मृतक जावेद के परिजनो की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा करण खोडे व श्रीकेष ढोमने के विरुद्ध हत्या व हत्या का प्रयास करने जैसे संघिन गुहान के तहत अपराध दर्ज किया गया. इस मामले मे चांदूर बाजार पुलिस ने अधिक दो आरोपियों के नाम दर्ज किए है, घटना मे घायल शहजाद अब्दुल रउफ व घटना मे शामिल सभी के बयान के आधार पर रईस खान उर्फ राजा उर्फ सुलतान और अंकुश साबले का नाम दर्ज किया गया है, कुल मिला कर अब जावेद उर्फ जवा हत्या मामले व शहजाद को गंभीर घायल करने के मामले मे आरोपियो की संख्या पांच हो गई है, आज चांदूर बाजार पुलिस द्वारा सभी को न्यालय मे पेश किया गया, जिसके बाद सभी आरोपियो को कल 20 जनवरी तक पुलिस रिमांड मे रखने के आदेश नियाधिश द्वारा दिए गए, इस वारदात मे अभी क्या खुलासा होता है यह देखना बाकी है, साथ ही वारदात मे अधिक आरोपीयो के बढने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

Related Articles

Back to top button