अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी के बेटे के अपहरण का मामला

आज एक और अपहरणकर्ता गिरफ्तार

* अभी भी शंतनू तायडे का सुराग नहीं
* पकडे गये आरोपियों की संख्या तीन हुई, अन्य की तलाश जारी
अमरावती/ दि. 24- राजापेठ थाना क्षेत्र के रविनगर के पंचवटी प्लेग्राउंड के पास रहनेवाले सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी पांडुरंग तायडे के बेटे शंतनु तायडे के अपहरण प्रकरण में राजापेठ पुलिस ने आज एक और अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. लेकिन अपर्हृत शंतनु तायडे का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस उसकी ओर फरार अन्य अपहरणकर्ताओं की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
बता दें कि शंतनु तायडे का रविवार 22 दिसंबर की रात 11 बजे के दौरान उसके घर से तीक्ष्ण हथियारों की नोक पर अपहरण कर दिया गया था. इस सनसनीखेज घटना के बाद शंतनु तायडे की मां द्बारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने भुपेन्द्र उर्फ भूपी ठाकुर और भूजर नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. अन्य 6 से 7 अपहरणकर्ताओं की तलाश जारी थी. इनमें से पुलिस ने आज राकेश चंदेेले नामक एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन अभी तक अपर्हृत शंतनु तायडे का पता नहीं चल पाया है. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश में जुटी है.

Back to top button