अमरावती

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक के जमीन अधिग्रहण का मामला

अब तारीख पे तारीख नहीं होंगी... -केतकी जोशी

* सरकारी वकील के दालन में महत्वपूर्ण बैठक
अमरावती/दि.10– शहर के इर्विन चौराहे पर प्रस्तावित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक के लिए जमीन अधिग्रहण का मामला अंतिम चरण में है. अब इस मामले में तारीख पे तारीख नहीं होगी. जल्द ही इस मामले पर फैसला आएंगा. ऐसा आश्वासन हाई कोर्ट में सरकारी वकील केतकी जोशी ने दिया. केतकी जोशी के कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें मनपा नियुक्त वकील कप्तान, सरकारी वकील केतकी जोशी व आंबेडकरी अनुयायियों में विस्तार से चर्चा हुई. इस मामले में कोर्ट से जल्द से जल्द निर्णय लेने का आश्वासन केतकी जोशी ने दिया.
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक की जगह अधिग्रहण का मामला न्याय प्रविष्ट है, इस मामले में अब तक की कार्रवाई की जानकारी प्राप्त करने के लिए आंबेडकरी अनुयायियों ने हाई कोर्ट में पहुंचकर इस मामले की पैरवी कर रहे वकीलों से मुलाकात की. मनपा द्बारा नियुक्त वकील कप्तान के साथ हुई चर्चा में एड. कप्तान ने बताया कि, उन्होंने इस मामले में अपना पक्ष कोर्ट के सामने रखा है. अब इस मामले को जल्द से जल्द निकाली निकाला जाएगा. पश्चात हाई कोर्ट में सरकारी वकील केतकी जोशी के दालन में महत्वपूर्ण बैठक ली गई. डॉ. कमलताई गवई के अनुरोध अनुसार संबंधित स्मारक की जगह अधिग्रहण का मामला जल्द से जल्द निपटाने का अनुरोध किया गया. जिस पर सरकारी वकील केतकी जोशी ने इस मामले में कोर्ट से अनुरोध कर मामले का जल्द से जल्द निपटारा कराने का आश्वासन दिया. बैठक में सब डिविजनल ऑफिसर रनजित भोसले, विधि अधिकारी नरेंद्र बोहरा, मनपा विधि अधिकारी श्रीकांतसिंह चव्हाण व सभी आंबेडकरी संगठनों के प्रमुख, पक्ष प्रमुख व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button