अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – राज्यभर में महिला अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही है. जिससे कानून व व्यवस्था पर भी परिणाम हो रहा है. राज्य में दुराचार के जितने भी मामले लंबित है, उन सभी मामलों को फास्ट टे्रक कोर्ट में चलाकर दुराचारियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर ऑल इंडिया पैंथर सेना की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया है.
निवेदन में बताया गया है कि, बेटी बचाओ नीति अपनाते हुए राज्यभर में महिला अत्याचार विरोध में विशेष पुलिस थाने की स्थापना की जाए, दुराचार व हत्याकांड मामले में फांसी की सजा होनी ही चाहिए, कानून व व्यवस्था का सवाल अब उठने लगा है. इसलिए मुख्यमंत्री ने तत्काल सर्वदलिय, मंत्रीमंडल, गृह विभाग की बैठक बुलाकर ठोस कदम उठाना चाहिए. महिला अत्याचार व दलित अत्याचार व राष्ट्रीय आपदा घोषित की जाए. डेढ वर्षों की सभी घटनाओं की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार कर गृहमंत्री ने तत्काल इस्तिफा देना चाहिए समेत अन्य मांगे की गई. निवेदन सौंपते समय प्रशांत वानखडे, शितल गजभिये, संघर्ष फुले, यश गोसावी, प्रफुल्ल रामटेके, अमोल अवघड, अमोल भटकर, आकाश कांबले उपस्थित थे.