फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाये कोल्हे हत्याकांड का मामला
पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने उठाई मांग
* युवाओं में बढ रही धार्मिक कट्टरता को बताया चिंतनीय
अमरावती/दि.4- इस समय चहुंओर चर्चा में रहनेवाले उमेश कोल्हे हत्याकांड को अमरावती शहर के सामाजिक सद्भाववाले माहौल के लिए खतरनाक बताते हुए पूर्व जिला पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने इस नृशंस हत्याकांड की कडे शब्दों में निंदा की है. साथ ही इस हत्याकांड का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोट में चलाये जाने की मांग भी उठाई है, ताकि हत्याकांड में लिप्त आरोपियों को जल्द से जल्द कडी सजा दी जा सके. गत रोज पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने एक प्रेस विज्ञप्ती जारी करते हुए कहा कि, अमरावती अपने आप में बडा शांतिपूर्ण और सामाजिक सद्भाववाला शहर है, लेकिन यहां पर धार्मिक कट्टरता के नाम पर जो घटना घटित हुई है, उससे पूरा समाज भयभीत हो उठा है और इस समय समाजमन बेहद सुन्न हो चला है. चूंकि अब उमेश कोल्हे हत्याकांड के सभी आरोपी गिरफ्तार जा चुके है और मुख्य मास्टर माइंड भी पकडा जा चुका है तथा मामले की जांच एनआईए जैसी केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा की जा रही है. ऐसे में जल्द से जल्द मामले की जांच पूरी करते हुए इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जानी चाहिए.
इसके साथ ही पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने युवाओं में बढ रही कट्टर धार्मिक मानसिकता को भी चिंता का विषय बताते हुए कहा कि, इस हत्याकांड में शामिल और प्रत्यक्ष कत्ल करनेवाले आरोपियों की उम्र बेहद कम है. जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि, युवाओं में कट्टर धार्मिक मानसिकता के बीच बेहद कम उम्र से रोपित करते हुए उनके भविष्य को खराब करने का काम किया जा रहा है, जो किसी के भी हित में नहीं है. क्योंकि सभ्य समाज में हिंसा को कोई स्थान नहीं दिया जा सकता. अत: ऐसी मानसिकता को जड से निकालने के लिए सर्वधर्मिय सद्भाववाली विचारधारा रखनेवाले नागरिकों को आगे आना होगा.