* मृतक की मां की पुलिस आयुक्त से मांग
अमरावती/ दि.9- चांगापुर फाटे पर 5 जून को सचिन उर्फ मोंटू विजय खरात की राजेश गणोरकर नामक व्यक्ति ने चाकू मारकर हत्या कर डाली थी. इस मामले में शामिल सोनू उर्फ जयश्री नामक महिला को भी सह आरोपी बनाया जाए, ऐसी मांग को लेकर मृतक की मां रत्नमाला खरात ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, हत्या करने से पहले उनके बेटे सचिन को फोन कर चांगापुर फाटे पर बुलाया गया था. आरोपी राजेश को उसकी प्रेमिका सोनू ने सचिन खरात का मोबाइल नंबर दिया और वहां बुलाया. उस महिला के फोन पर ही सचिन घटनास्थल पहुंचा था. हत्या के समय वह महिला वहीं उपस्थित थी. इस वजह से इस साजिश में वह महिला शामिल है. इससे पहले उनके बेटे और सोनू के बीच प्रेम संबंध थे. इन सभी बातों को देखते हुए उस महिला को सह आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया जाए, ऐसी मांग करते समय मृतक की मां रत्नमाला के साथ महिला मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष अशोक खरात, रविंद्र इंगले, ललिता तायवाडे, कांता वाघमारे, रत्नमाला खरात, छाया वडुलकर, पंकज दुनारकर, प्रेमिला गोंडाणे, निर्मला श्रीरामे, यमुना ढोके, गिरजा डायरे, जय खरात, दयानंद बारसे, सुुप्रिया नेतनराव, वनिता इंगोले, शालु नागपुरे, भागरथी बारस्कर, शिवाबाई कोटांगले, दीपा वडूरकर आदि उपस्थित थे.