* दो आरोपियों के घर की ली तलाशी
* अब तक पांच आरोपी हत्थे चढे, मास्टरमाईंड की तलाश
अमरावती/ दि.28 – उमेश कोल्हे हत्याकांड के मामले में मुख्य वजह अब तक उजागर नहीं हो पायी, लेकिन पुलिस ने उस हत्या में शामिल पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को आरोपी मुदस्सीर अहमद और शाहरुख पठाण के घर की तलाशी ली गई. इस मामले को लेकर पुलिस ने मौन साधा है, जिससे शहर में विभिन्न तरह की चर्चाएं और अफवाहों का बाजार गरमाया हुआ है.
बीते 21 जून की रात व्यापारी उमेश कोल्हे की गर्दन पर नकाबपोश आरोपियों ने चाकू से हमला कर फरार हो गए थे. इलाज के दौरान उमेश कोल्हे की मौत हो गई. हत्या के दो दिन बाद अपराध शाखा पुलिस की टीम ने मुदस्सीर अहमद व शाहरुख पठाण को गिरफ्तार किया. उसके दो दिन बाद मुख्य हमलावर शोएब खान तथा अब्दुल तौफिक को गिरफ्तार किया. इस हत्या के मामले में 6 आरोपी शामिल रहने की बात सामने आयी है. रविवार की सुबह पुलिस ने मोैलाना आजाद नगर निवासी अतिब रशीद आदिल रशीद (22) को गिरफ्तार कर लिया. खबर यह भी है कि, इस मामले का मास्टरमाईंड अब तक फरार है. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. सबसे पहले गिरफ्तार हुए मुदस्सीर अहमद व शाहरुख पठाण को अदालत ने 28 जून तक पुलिस कस्डटी में रखने के आदेश दिये थे. यह समयावधि समाप्त होने के कारण आज दोनों आरोपियों को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा. इस मामले में यह भी जानकारी है कि, गिरफ्तार आरोपी पुलिस को गुमराह कर रहे है.