अमरावती

छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति आपत्तिजनक वक्तव्य किए जाने का मामला

शिवप्रेमी ने भाजपा सरकार के निषेधार्थ शुरु की पैदल वारी

* सावर्डी से निकला यह शिवप्रेमी 20 को पहुंचेगा अमरावती
अमरावती/दि.16- पिछले दिनों छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति आपत्तिजनक वक्तव्य करनेवाले, राज्यपाल के विरोध में और उन्हें पद से हटाने के लिए भाजपा सरकार के निषेधार्थ स्वालंबी शिवप्रेमी गिरीश हरिश्चंद्र चौधरी सावर्डी ग्राम से जनजागरण के लिए पैदल वारी पर निकले हैं. 11 दिसंबर से उनके व्दारा शुरु की गई यह वारी हर दिन जारी हैं. आगामी 20 दिसंबर को वह अमरावती के शिवटेकडी पहुंचने वाले हैं.
शिवाजी महाराज को लेकर किए गए वक्तव्य के विरोध में और राज्यपाल को पद से हटाने के लिए, जनजागण और भाजपा सरकार के निषेधार्थ शिवप्रेमी गिरीश चौधरी ने 11 दिसंबर से सावर्डी से पैदल वारी शुरु की हैं. उन्होंने भारतरत्न डॉ. बाबासाहब के पुतले को पुष्पहार अर्पित कर अभिवादन किया. साथ ही तथागत भगवान गौतम बुद्ध व महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा का पूजन करने के बाद पैदल वारी की शुरुआत की. उनके साथ गांव-गांव के शिवप्रेमी इस पैदल वारी में शामिल हो रहे हैं. गिरीश चौधरी का कहना है कि, एक गांव से दूसरे गांव पहुंचने पर उनके साथ रहने वाले शिवप्रेमी वापस लौट जाए और जिस गांव वह पहुंचे है, उस गांव के शिवप्रेमी आगे के गांव तक साथ चले. एक दिन पैदल चलने वाले विविध गांव के शिवप्रेमी दूसरे दिन उनके साथ पैदल वारी नहीं करेंगे. पैदल वारी की शुरुआत करने के अवसर पर सरपंच इलियाज खान, उपसरपंच सावरकर, सौरभ सावरकर सहित अनेक लोग उपस्थित थे. गिरीश चौधरी सावर्डी से रवाना होने के बाद जलका शहापुर, शेवती, बोरगांव (धर्माले), वडगांव, मासोद, राजुरा, इंदला, परसोडा, पिंपलखुटा, बोडना, पोहरा, भानखेड, भानखेड खुर्द, मोगरा, उतखेड, पार्डी होते हुए शनिवार 17 दिसंबर को अंजनगांव बारी पहुंचकर मुक्काम करेंगे और 20 दिसंबर को दोपहर 12 बजे अमरावती शिवटेकडी स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले के पास पहुंचेंगे. इस अवसर पर शिवप्रेमियों को बडी संख्या में उपस्थित रहकर भाजपा सरकार का निषेध करने का आवाहन शिवप्रेमी गिरीश चौधरी ने किया हैं.

Related Articles

Back to top button