अमरावतीमहाराष्ट्र

युवती का विनयभंग मामला दर्ज

अमरावती/दि.30– एक युवती का विनयभंग कर उसे धमकी दी गई. यह घटना फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में 28 अप्रैल को उजागर हुई. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक वरुण नगर निवासी अक्षय किशोर मेश्राम (30) नामक युवक पीडित युवती को शादी करने के लिए पिछले एक साल से परेशान कर रहा था. वह उसे बीच रास्ते में रोककर धमकी देता था. लेकिन युवती ने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया. पश्चात वह एक दिन ड्यूटी पर जा रही थी, तब अक्षय ने उसे रोका और अपने साथ चलकर बातचीत करने कहा. तब युवती ने स्पष्ट शब्द में इंकार कर दिया. पश्चात अक्षय ने उसे फोनकर धमकी दी. आखिरकार त्रस्त होकर युवती ने फ्रेजरपुरा थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Back to top button