संसद में एक बार फिर गूंजा रिद्धपुर रेल्वे स्टेशन का मामला
सांसद नवनीत राणा ने उठाई मांग
अमरावती/दि.7 – जिले की सांसद नवनीत राणा ने संसद के जारी सत्र के दौरान गत रोज लोकसभा की कार्रवाई में हिस्सा लेते हुए महानुभवों की काशी कहे जाते रिद्धपुर में रेल्वे स्टेशन साकार किए जाने का मुद्दा केंद्र सरकार के समक्ष उपस्थित किया. साथ ही केंद्रीय रेलमंत्री से इस मामले में जल्द से जल्द फैसला लेकर महानुभव पंथियों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने की बात कहीं.
रिद्धपुर रेल्वे स्टेशन का मुद्दा लोकसभा में उपस्थित करते हुए सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, समूचे भारत वर्ष में महानुभव पंथियों का सबसे बडा श्रद्धा स्थान रिद्धपुर को माना जाता है. जिसे महानुभव पंथियों की काशी भी कहा जाता है. महाराष्ट्र के लगभग सभी सांसद यहां तक कि, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी रिद्धपुर रेल्वे स्टेशन को लेकर केंद्रीय रेलमंत्री से चर्चा कर चुके है और विगत 10 वर्षों से इस रेल्वे स्टेशन को लेकर श्री गोविंद प्रभू तिर्थस्थान सेवा समिति एवं रिद्धपुर गांववासियों द्बारा रिद्धपुर में रेल्वे स्टेशन साकार होने के लिए संघर्ष किया जा रहा है. जिसके तहत इस मांग को लेकर श्री गोविंद प्रभु तिर्थस्थान सेवा समिति के सचिव महंत राजेंद्र वाईंदेशकर के नेतृत्व में रेल रोको, रास्ता रोको व अर्धदफन आंदोलन तक किए गए. साथ ही खुद गांववासियों ने श्रमदान से रेल्वे प्लेटफार्म भी साकार किया. लेकिन इसके बावजूद भी अब तक रिद्धपुर रेल्वे स्टेशन का मामला अधर में अटका पडा है. और केंद्रीय रेल मंत्रालय द्बारा हर बार आश्वासन देकर मामले को टाल दिया जाता है. अत: अब केंद्र सरकार एवं केंद्रीय रेल मंत्रालय द्बारा रिद्धपुर रेल्वे स्टेशन को लेकर कोई ठोस निर्णय लिया जाना चाहिए. ऐसी मांग सांसद नवनीत राणा ने पूरी प्रखरता के साथ लोकसभा में उपस्थित की.