मामला कोल्ड्रींक्स में नशे की दवा मिलाकर इज्जत लूटने का
आरोपी का मोबाइल जब्त, मौसेरी बहन ने निकाली पुरानी दुश्मनी
अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – स्थानीय फे्रजरपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत रामकृष्ण कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने तपोवन के महादेव विहार परिसर में रहने वाले अपने एक साथी की मदत से 16 वर्षीय मौसेरी बहन को अपने घर बुलाकर उसे कोल्ड्रींक्स में नशे की दवा पिलाई और बाद में उसके अश्लिल फोटो निकालकर उसे ब्लैकमेल करते हुए उसकी इज्जत लूटी. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिसने मोबाइल जब्त किया है. जिसमें पीडिता के अश्लिल फोटो भी पुलिस को मिले है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पीडिता की मौसेरी बहन के पीडिता के परिजनों के साथ कोई पुराना विवाद शुरु था. जिसका बदला लेने उसने नाबालिग पीडिता को शिकार बनाकर उसके साथ इस तरह का दुरव्यवहार किया. फिलहाल दोनों आरोपी फ्रेजरपुरा पुलिस की हिरासत में है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार पीडित नाबालिग पर इस तरह के अत्याचार 21 मई 2020 से शुरु थे. आखिर अपनी मौसेरी बहन और उसके मित्र के अत्याचारों से त्रस्त होकर लडकी ने कल फे्रजरपुरा थाने में जाकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने दोनों पर अपराध दर्ज कर और उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने दोनों को 15 फरवरी तक पुलिस हिरासत सुनाई है. आरोपी रामकृष्ण कॉलोनी में रहने वाली 32 वर्षीय महिला और उसका मित्र महादेव विहार तपोवन निवासी सुरेश मधुकर रामटेके (40) यह गारमेंट का व्यवसाय करते है. इस 32 वर्षीय महिला ने 21 मई 2020 को अपनी मौसेरी बहन को सुरेश रामटेके से मिलवाने उसके महादेव विहार स्थित पर घर पर ले गई. वहां कोल्ड्रींक्स में इस 16 वर्षीय लडकी को नशे की दवा पिलाई गई और सुरेश रामटेके ने उसके अश्लिल फोटो निकाले. इस फोटो के आधार पर बाद में उसे ब्लैकमेल किया जाने लगा. परिजनों को बताकर बदनामी करने का डर देकर बार-बार उसकी इज्जत लूटी गई. जब उसने उनकी बात नहीं मानी तो 5 दिन पहले यह अश्लिल फोटो लडकी के परिजनों को दिखाए गए. आखिर इन दोनों के अत्याचारों से त्रस्त होकर आज इस लडकी ने सुबह फे्रजरपुरा थाने में जाकर सुरेश रामटेके और अपनी मौसेरी बहन के खिलाफ शिकायत दर्ज की. इस शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ दफा 376, 376(2)(एन), 506, 34 तथा पोस्को की धारा 4, 6 और 66 इ के तहत अपराध दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया.