अमरावतीमुख्य समाचार

कोरियर मेन को 8 लाख से लूटने का मामला और 2 आरोपी धरे गए

5 में से 2 आरोपियों की पुलिस को तलाश

* पहले ही दिन एक लुटेरे को गिरफ्तार किया था
अमरावती/ दि. 22-राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के गौरक्षण चौक के पास अज्ञात लूटेरों ने सरेराह कोरियर मेन कृपालसिंह बलवंतसिंह राठोड को 8 लाख रूपए से लूट लिया था. इस मामले में पुलिस ने पहले ही दिन इलियास अली अहमद अली नामक आरोपी को गिरफ्तार किया था. इस लूटपाट के मामले में 5 आरोपी शामिल होने की बात सामने आयी है. पुलिस ने फरार रहनेवाले शेख मुन्नू व तेजस धोटे नामक और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि फरार दो आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
कोरियर मेन को लूटने के अपराध में शामिल शेख मुन्नू मुंबई भागने की फिराक में था. उसकी गुप्त सूचना मिलते ही राजापेठ पुलिस के दल ने बडी ही चालाकी से बडनेरा क्षेत्र से शेख मुन्नू को धर दबोचा. इसी तरह जानकारी के आधार पर अमरावती से तेजस धोटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार कोरियर मेन कृपालसिंह राठोड को लूटने का षडयंत्र 5 आरोपियों ने मिलकर बनाया था. राठोड पर लगातार नजर रखी जा रही थी. जब राठोड 5 से 6 व्यापारियों की कोरियर की रकम लेकर जा रहे थे. उनके पास 8 लाख रूपए जमा हुए थे. इस दौरान राजापेठ के गौरक्षण चौक के पास मोटर साइकिल पर आए तीन लोगोंं ने झपट्टा मारकर राठोड से 8 लाख रूपए का बेग छीनकर फरार हो गए थे. पुलिस ने उसी समय इलियास अली नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद पता चला कि लूटपाट का षडयंत्र रचने में 5 आरोपियों का समावेश है. इस दौरान पुलिस ने तहकीकात करते हुए और दो लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया. राजापेठ के थानेदार मनीष ठाकरे के नेतृत्व में फरार अन्य दो लूटेरों की तलाश की जा रही है.

 

Related Articles

Back to top button