शिरजगांव कसबा ग्रामपंचायत का मामला
चुनाव जीतने के बाद भी गुर्जर ने रोजगार सेवक का पद नहीं छोडा
सभिउल्ला इनातउल्ला खान ने की कार्रवाई की मांग
अपर जिलाधिकारी सिद्दभट्टी से परेशान होकर ली पत्रकार परिषद
अमरावती- दि.21 शिरजगांव कसबा ग्रामपंचायत में रोजगार सेवक पद का इस्तिफा दिये बगैर संजय गुर्जर वार्ड क्रमांक 4 से जीतकर आया. गैर संवैधानिक रुप से दोनों पद का उपभोग कर रहा है. उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए ऐसी मांग सभिउल्ला इनातउल्ला खान ने की. परंतु अपर जिलाधिकारी रामदास सिद्दभट्टी इस मामले में जानबुझकर देरी व लापरवाही बरत रहे है, ऐसा आरोप लगाते हुए न्याय की मांग आज वालकट कंपाउंड स्थित मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में की गई.
सभिउल्ला इनातउल्ला खान ने पत्रकार परिषद में आगे बताया कि, संजय पुरुषोत्तम गुर्जर के पास ग्रामपंचायत सदस्य व रोजगार सेवक दोनों पद है. दोषी व्यक्ति पर पद से बर्खास्त कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई थी. पंचायत समिति चांदूर बाजार विस्तार अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार वह ग्रामपंचायत सदस्य व रोजगार सेवक पद पर कार्यरत है, वह दोषी है, ऐसी रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इसके अलावा ग्रामपंचायत कार्यालय शिरजगांव कसबा के ग्रामसेवक व कर्मचारियों के लिखित सबूत के अनुसार गुर्जर दोनों पद पर होने की बाद रिपोर्ट के अनुसार सिध्द हो रही है. अपर जिलाधिकारी सिद्दभट्टी जानबुझकर देरी कर रहे है, ऐसा आरोप लगाते हुए पत्रकार परिषद के माध्यम से न्याय मांगा.