अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नांदगांव थाने में आचार संहिता भंग का मामला दर्ज

बिना अनुमति चल रहा था महिला सम्मान व सत्कार समारोह

अमरावती/दि.21– नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवणगांव स्थित विठ्ठल मंदिर के पास सार्वजनिक स्थान पर उपेक्षित सेवाभावी संस्था द्वारा महिला सक्षमीकरण व जनजागृति हेतु भव्य महिला सम्मेलन तथा नारी शक्ति सम्मान व सत्कार समारोह का आयोजन तहसील प्रशासन की अनुमति लिये बिना किया गया था. चूंकि इस समय चुनावी आचार संहिता लागू हो चुकी है. जिसके चलते ऐसे आयोजनों के लिए पुलिस एवं प्रशासन से नियमानुसार पूर्व अनुमति लेना आवश्यक होता है.

जिसके चलते तिवसा तहसील कार्यालय के निर्वाचन विभाग ने बिना अनुमति यह कार्यक्रम आयोजित करने वाले आयोजकों के खिलाफ नांदगांव पेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके चलते कार्यक्रम के आयोजक धीरज केने, प्रतिक रावेकर व गणेश आमले के खिलाफ नांदगांव पेठ पुलिस ने भादंवि की धारा 188 व मपोका की धारा 135 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.

 

Related Articles

Back to top button