विधायक नितिन देशमुख समेत 40 कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज
विभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने बगैर अनुमति के भीड कर सरकार के विरोध में की गई नारेबाजी
अमरावती/दि.10- बगैर अनुमति के अपने कार्यकर्ताओं के साथ विभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचकर राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी करने वाले अकोला जिले के बालापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नितिन देशमुख समेत उबाठा शिवसेना के 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ गाडगेनगर पुलिस ने धारा 143 व मुंबई पुलिस कानून की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक अकोला जिले के बालापुर विधानसभा क्षेत्र के उबाठा शिवसेना के विधायक नितिन देशमुख सोमवार 9 अक्तूबर को सुबह 12.30 बजे के दौरान अपने 40 से 50 कार्यकर्ताओं के साथ वाहनों में विभागीय आयुक्त कार्यालय के गेट के सामने पहुंचे. बगैर अनुमति के भीड जमा कर जोरदार नारेबाजी व सरकार के विरोध में घोषणाएं दी. जिला परिषद सदस्य का अपात्र करने बाबत का प्रस्ताव शासन के पास विभागीय आयुक्त कार्यालय में भेजा. इसी के विरोध में प्रदर्शन कर नितिन देशमुख अपने कार्यकर्ताओं के साथ डटे रहे. शहर में 37 (1) (3) की धारा लागू रहते हुए भी उद्धव बालासाहब ठाकरे शिवसेना पार्टी के कार्यकर्ता दोपहर 12.30 से दोपहर 2 बजे तक विभागीय आयुक्त कार्यालय के गेट के सामने मेन रोड पर नारेबाजी करते रहे. उनके व्दारा प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने और भीड इकट्ठा कर नारेबाजी करने के कारण उनके खिलाफ धारा 143 और मुंबई पुलिस कानून की धारा 135 के तहत गाडगेनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
* इन लोगों पर हुआ मामला दर्ज
विधायक नितिन देशमुख, अकोला जिप सदस्य गोपाल उर्फ आशीष दातकर, राहुल दातकर, मंगेश काले, मुकेश् मुरकार, सुरेंद्र वीसपुते, बबलू ठाकुर, शिवा मोहोड, गजानन पुंडकर, गजानन हरणे, तरुण बघेरे, अतुल पवनीकर, संतोष अनासाने, राजेश मिश्रा, गजानन चव्हाण, धीरज सरोदे, नितिन ताकवाले समेत 20 से 25 कार्यकर्ताओं का समावेश है.