प्रहार कार्यकर्ता की शिकायत पर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज
मामला कामगार कल्याण मंडल सामग्री वितरण कार्यक्रम में धांधली का
* कल स्थगित कार्यक्रम आज हुआ शुरू
चांदूर बाजार/दि.7-यहां के भक्तिधाम परिसर में निर्माणकार्य श्रमिकों को सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन प्रहार जनशक्ति पक्ष व कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया था. इस कार्यक्रम में हजारों नागरिक उपस्थित थे. लेकिन अचानक ही यह कार्यक्रम हंगामे के मैदान में बदल गया था. भाजपा और प्रहार कार्यकर्ताओं में जमकर राडा हुआ था. इसके बाद कल शाम प्रहार कार्यकर्ता संजय घोमकाले द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने गोपाल तिरमारे और अन्य के खिलाफ धारा 143, 147, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. इसी के साथ कार्यक्रम में धांधली के बाद वह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था. स्थगित कार्यक्रम को आज पूरा किया गया.
बतादें कि, बुधवार को कार्यक्रम के दौरान भाजपा पदाधिकारी गोपाल तिरमारे सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता इस आयोजन में पहुंचे. तिरमारे ने बताया कि, सुबह से यह कार्यक्रम जारी था और साहित्य पेटी कम थी जबकि उपस्थित नागरिकों की संख्या हजारों में थी, साथ ही कई घंटे इंतजार करने से त्रस्त कुछ नागरिकों ने उन्हें फोन किया था. इसी मामले को लेकर जब भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो प्रहार कार्यकर्ताओं के साथ बहसबाजी हाथापाई में बदल गई. वहां तैनात पुलिस दल ने थानेदार सूरज बोंडे के नेतृत्व में मोर्चा संभाला और गोपाल तिरमारे सहित अन्य कार्यकर्ताओ को डिटेन किया था. इसके बाद प्रहार कार्यकर्ता की शिकायत पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया गया. कल स्थगित कार्यक्रम को आज पुन: लिया गया. इस अवसर पर घरेलू बरतन की 500 किट का वितरण किया गया. इस दौरान कल स्थिति को देख कर पीएसआई मोहन धोंगडे, अमोल सानप, अरविंद सरोदे, श्रीकांत निंभोरकर, आशीष इंगले, अविनाश आठवले सहित पुरुष व महिला पुलिस कर्मचारियों द्वारा अधिक पुलिस बंदोबस्त तैनात था.