अमरावतीमहाराष्ट्र

पेपर लिक प्रकरण में परीक्षार्थी युवक पर मामला दर्ज

नांदगांव पेठ पुलिस ने की कार्रवाई

अमरावती/दि.23– शहर के मोर्शी रोड स्थित ड्रिमलैंड संकुल के एआरएन एसोसिएटस् परीक्षा केंद्र पर ली गई मृद व जलसंधारण अधिकारी पद भर्ती की परीक्षा में एक परीक्षार्थी को बाहर से लाई गई नकल करते हुए पकडने के बाद नांदगांव पेठ पुलिस ने यश अनंत कावरे (23) नामक युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है.

उल्लेखनीय है कि, ड्रिमलैंड संकुल के विंग बी-5 के एआरएन एसोसिएटस् परीक्षा केंद्र पर बुधवार 21 फरवरी को सुबह 9 से 11 बजे के दौरान मृद व जलसंधारण अधिकारी व अराजपत्रित पद भर्ती के लिए परीक्षा ली जा रही थी. परीक्षा के दौरान शहर के हरिओम कालोनी कठोरा नाका निवासी यश अनंत कावरे (23) नामक परीक्षार्थी को किसी ने बाहर से डुप्लिकेट हॉलटिकट पर नॉन टेक्निकल के 40 और टेक्निकल के 60 ऐसे 100 सवालों के जवाब एबीसीडी स्वरुप में टाईप कर लाकर दिए थे. वह नकल करते हुए यश कावरे को पकड लिया गया था. यश कावरे यह नकल कर ऑनलाइन पेपर छुडा रहा था. परीक्षा के दौरान यह मामला प्रकाश में आने के बाद वहां परीक्षा दे रहे अन्य परीक्षार्थियों ने काफी हंगामा मचाया. इस कारण नांदगांव पेठ पुलिस का दल भी वहां आ पहुंचा. पुलिस ने संबंधित डुप्लिकेट हॉलटिकट जब्त कर परीक्षार्थी यश कावरे को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 7 नकल प्रतिबंधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button