अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा के भूखंड का नापजोख करने का विरोध करनेवालो पर मामला दर्ज

गाडगेनगर थाना क्षेत्र के मौजे शेगांव की घटना

अमरावती/दि.11– मनपा का भूखंड बेचने के बाद खरीददार को उस भूखंड का ताबा देने के लिए पहुंचे मनपा के अधिकारी व कर्मचारियों को परिसर के मिश्रा व शुक्ला परिवार ने विरोध कर नापजोख करने नहीं दिया. सरकारी काम में रुकावट लाने के प्रकरण में शिकायत के आधार पर गाडगेनगर पुलिस ने तीन महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक रितेश यादवराव कुंबलकर (43) ने गाडगेनगर थाने में दर्ज की शिकायत में बताया है कि, मनपा के मालकी का मौजा शेगांव में भूखंड क्रमांक 80 और 81 है. यह भूखंड मनपा द्वारा संदीप रामेकर को खरीदी कर दिया गया है. उन्हें इस जगह का ताबा देने के लिए 9 मई को दोपहर 1 बजे संबंधित विभाग के कर्मचारी पुलिस के साथ वहां पहुंचे. इस प्लॉट की गिनती की जा रही थी तब वहां मंगेश शुक्ला, चंद्रमाप्रसाद शुक्ला, ताराबाई मिश्रा, केशरबाई और विद्या मिश्रा ने विरोध किया. उन्होंने चिल्लाते हुए सरकारी काम में दुविधा निर्माण की. उनके हंगामे के कारण मनपा के अधिकारी और कर्मचारी प्लॉट की नापजोख नहीं कर पाए. गाडगेनगर पुलिस ने शिकायत के आधार पर पांचो के खिलाफ धारा 353, 143, 147, 149, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button