अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

8 प्रकरणों में केस दर्ज, सभी राणा समर्थक

आचार संहिता भंग की 381 शिकायतें

अमरावती/ दि. 29- लोकसभा चुनाव की 16 मार्च को घोषणा पश्चात अमल में लायी गई आचार संहिता दौरान मतदान के दिन तक 381 शिकायतें मिली थी. जिसमें से अधिकारियों ने 324 शिकायतों का निपटारा कर दिया. वही 57 शिकायतें तथ्यहीन साबित हुई, यह जानकारी आज दोपहर अमरावती मंडल को चुनाव उप अधिकारी सूरज वाघमारे ने दी. उन्होेंने बताया कि 8 प्रकरणों में मामले दर्ज किए गये. यह सभी प्रकरण बिना अनुमति सभाएं लेेने से जुडे हैं. सभी प्रकरणों में नामजद कार्यकर्ता, भाजपा और युवा स्वाभिमान के हैं.
जिन लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज हुए हैं उनमें भाजपा के राजेश वानखडे, युवा स्वाभिमान के धीरज केने, हर्षवर्धन बोबडे, सूरज मिश्रा, संजय हिंगासपुरे, नीलेश देशमुख, तुषार झोड शामिल हैं. वाघमारे ने बताया कि संपूर्ण आचार संहिता दौरान जिले में कहीं पैसे नहीं पकडे गये. उसी प्रकार झगडे टंटे भी नहीं हुए.

Related Articles

Back to top button