शहर में महिलाओं पर अत्याचार के मामले बढे
गत वर्ष दुष्कर्म के 99, अगवा करने के 126 और विनयभंग के 244 मामले

अमरावती /दि. 21– महिलाओं के विरोध में घटित होते मामलो का विचार किया तो वह असुरक्षित रहने की बात फिर से उजागर हुई है. उसमें बलात्कार, विनयभंग और पारिवारिक हिंसाचार के मामलो का समावेश है. आयुक्तालय के 10 थाना क्षेत्र में वर्ष 2024 में दुष्कर्म के 99, विनयभंग के 244 और अगवा करने के 126 मामले दर्ज किए गए.
वर्ष 2023 की तुलना में बलात्कार की घटनाओं में 29 तथा विनयभंग की शिकायतो में 114 प्रकरण कम हुए है. वर्ष 2024 में नाबालिग युवती पर बलात्कार और विनयभंग के कुल 134 मामले दर्ज किए गए है. वर्ष 2023 में यह संख्या 171 थी. 2022 में इस बाबत 160 एफआईआर दर्ज की गई थी.
* महिलाओं का विनयभंग और जबरदस्ती भी
– जनवरी से दिसंबर के दौरान महिलाओं के विनयभंग के कुल 244 प्रकरण दर्ज किए गए. इसमें से 230 मामलो का पर्दाफाश हुआ. वर्ष 2023 में यह आंकडा 358 था. तब 350 मामलो का पर्दाफाश किया गया था.
– आयुक्तालय के 10 थाना क्षेत्र में गत वर्ष महिला पर दुष्कर्म के 49 मामले दर्ज किए गए. वर्ष 2023 में 43 मामले दर्ज हुए थे.
– वर्ष 2023 में बलात्कार व पोक्सो के तहत 76 मामले, विनयभंग व पोक्सो के तहत 95 मामले दर्ज हुए थे. वर्ष 2024 में दुष्कर्म व पोक्सो कानून के तहत 50 मामले, विनयभंग पोक्सो अंतर्गत 84 मामले दर्ज हुए थे.
* 150 पारिवारिक अत्याचार के मामले
वर्ष 2024 में आयुक्तालय के महिला सेल में समझौता न होने से पति और ससुराल के सदस्यों के खिलाफ 150 महिलाओं की शिकायत पर पारिवारिक अत्याचार के मामले दर्ज किए गए. वर्ष 2023 में यह आंकडा 148 था.
* 126 युवक-युवती अगवा
युवक-युवती को प्रलोभन देकर भगाने के कुल 126 मामले 10 पुलिस स्टेशन में दर्ज किए गए. इनमें से 121 प्रकरणो का पर्दाफाश करने में पुलिस सफल हुई. वर्ष 2022 में 111 युवक-युवतियों को अगवा किया गया था. इसमें 100 मामले उजागर हुए थे. वर्ष 2023 में यह संख्या 121 थी.
* महिलाओं की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सतर्क
वर्ष 2023 की तुलना में गत वर्ष महिला विषयक अपराध कम हुए है. पुलिस आयुक्तालय महिला और युवतियों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सतर्क है. पूर्ण वर्ष महिला सुरक्षा के लिए उपक्रम चलाने का यह नतीजा है.
– कल्पना बारवकर, पुलिस उपायुक्त.