अमरावती

जीएसटी रजिस्ट्रेशन सस्पेंशन के मामले अमरावती मेें ही सुलझाने का प्रयास

अतिरिक्त आयुक्त राउतकर का बयान

* पॉलिसी मैटर बनाने के लिए पहल करने का आश्वासन
अमरावती/दि.29 – किसी कारणवश यदि किसी व्यापारी का जीएसटी रजिस्ट्रेशन सस्पेंन होता है, उस स्थिति मेें व्यापारियों को बडी परेशानियों का सामना करना पडता है. आए दिन नागपुर के चक्कर कांटने पडते है. जब तक सस्पेंशन रद्द नहीं होता तब तक व्यापार ठप्प हो जाता है, ऐसे में मानसिक एवं आर्थिक परेशानियों से व्यापारी उलझा रहता है. इसलिए ऐसे मामले स्थानीय जीएसटी कार्यालय में ही सुलझाने का प्रयास किया जाएगा. इस बारे में पॉलिसी मैटर बनाने के लिए उच्चस्तर पर कोशिश करने का आश्वासन अतिरिक्त आयुक्त राउतकर ने व्यापारियों को दिया.
सोमवार को सीए अमरावती ब्रान्च, विदर्भ टैक्स प्रैक्टिक्शनर अमरावती चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रिज, अमरावती टैक्स बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. जीएसटी द्बारा आयोजित आउट रिच कार्यक्रम के तहत अतिरिक्त आयुक्त राउतकर ने उपस्थितों से संवाद साधते हुए व्यापारियों की समस्याएं जानी. सहआयुक्त वैशाली धांडे ने भी व्यापारियों के मामले समय पर सुलझाने के लिए जीएसटी विभाग तत्पर भूमिका में रहने की बात कहीं. कार्यक्रम की शुरुआत में सीए अमरावती ब्रान्च के चेअरमैन पवन जाजू, वाईस चेअरमैन विष्णुकांत सोनी, टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मुंधडा, सचिव संदीप अग्रवाल ने अतिरिक्त आयुक्त को निवेदन दिया. आयुक्त के समक्ष व्यापारियों की समस्याएं प्रस्तुत की गई. विदर्भ टैक्स प्रैक्टिक्शनर एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. जगदिश शर्मा, सीए आदित्य खंडेलवाल, चेंबर के अध्यक्ष विनोद कलंत्री, सीए राजेश चांडक, पराग लखोटिया, मनीष मेहता, एड. एयाज खान ने चर्चा में सहभागी होकर सुझाव रखे. सबके सुझावों की दखल लेते हुए अतिरिक्त आयुक्त राउतकर ने बताया कि, जो पॉलिसी मैटर है, उसे हम निश्चित रुप से आगे बढायेंगे. व्यापारियों की समस्याएं हल करने का आश्वासन भी उन्होंने दिया. किसी भी प्रकार की अडचन आने पर सीधा मुझसे संपर्क करें, यह अपील भी उन्होंने व्यापारियों से की. सभा का संचालन अधिकारी तुषार साखरे ने किया. आभार प्रदर्शन अधिक्षक जी.बी. देशमुख ने किया. इस अवसर पर सीए सुनील सलामपुरिया, एड. प्रविण आगासे, एड. सौरभ राठी प्रमुखता से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button