अमरावती/दि.24– नाबालिग युवतियों से छेडछाड की घटनाएं इन दिनों काफी बढ गई है. गांव के शरारती तत्वों ने किशोरियों को टारगेट किया है, ऐसा पुलिस का कहना है. शुक्रवार 23 फरवरी को एक ही दिन में 13 से 14 वर्ष आयु की नाबालिग युवतियोें से छेडछाड की गई. एक को रात के अंधेरे में ले जाकर उसका विनयभंग किया गया. इसमें की दो घटना नांदगांव खंडेश्वर तहसील के लोणी ग्राम की और एक घटना धामणगांव तहसील के तलेगांव दशासर थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के अनुसार तलेगांव दशासर थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय किशोरी लघुशंका के लिए घर से बाहर निकली तब उसका मुंह दबाकर छेडछाड की गई. इस प्रकरण में बग्गी ग्राम निवासी सचिन दांडगे और जहांगीरपुर निवासी अजय स्वर्गे के खिलाफ पुलिस ने विनयभंग व पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी सचिन पीडिता को अपने साथ बाहर ले गया और अजय वहां पर पहरेदारी करता हुआ खडा था, ऐसा शिकायत में कहा गया है. इसी तरह लोणी थाना क्षेत्र के एक गांव में काजना ग्राम निवासी राहुल शिंदे ने एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ छेडछाड की. पुलिस ने इस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अन्य घटना में नांदगांव खंडेश्वर तहसील के एक गांव में गजानन खंडारे नामक आरोपी ने 14 वर्षीय किशोरी के साथ उसके घर के सामने ही सरेआम छेडछाड कर जान से मारने की धमकी दी. लोणी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.