अमरावतीमुख्य समाचार

राज्य के 4 प्रमुख शहरों में हत्या व हत्या के प्रयास के मामले बढे

पुलिस की छहमाही रिपोर्ट में सामने आई जानकारी

अमरावती/दि.4- विगत छह माह के दौरान राज्य के चार प्रमुख शहरों में हत्या व हत्या के प्रयास की घटनाएं बढ गई हैं. पुलिस की अर्धवार्षिक रिपोर्ट में ऐसी कुल 602 घटनाओं की जानकारी दर्ज की गई. इस रिपोर्ट के मुताबिक विगत छह माह के दौरान मुंबई, नागपुर, पुणे और ठाणे शहर में हत्या व हत्या के प्रयास की 602 घटनाएं घटित हुई. जिसमें मुंबई में सर्वाधिक 68 हत्याकांड व 184 हत्या के प्रयास की घटनाएं घटित हुई. वहीं दूसरे स्थान पर रहनेवाले पुणे शहर में विगत छह माह के दौरान 47 हत्याकांड व 120 हत्या के प्रयास की घटनाएं घटित हुई. उसके अलावा ठाणे शहर में 39 हत्या व 92 हत्या के प्रयास तथा नागपुर शहर में 38 हत्या व 64 हत्या के प्रयास की घटनाएं घटित हुई.
उल्लेखनीय है कि कई असामाजिक व अपराधिक तत्वों पर राजनीती वरदहस्त रहने के चलते राज्य में अपराधिक वारदातें लगातार बढ रही है. वहीं दूसरी ओर अपराधियों में पुलिस का खौफ भी कम होता दिखाई दे रहा है. मुंबई, ठाणे, औरंगाबाद, नागपुर व पुणे में कई अपराधियों को राजनीतिक आश्रय मिला रहने के अनेको उदाहरण इससे पहले भी सामने आ चुके हैं.

Related Articles

Back to top button