शादी को लेकर बढ रहे ऑनलाइन जालसाजी के मामले
विवाहित व्यक्ति भी दूसरी तीसरी बार कर रहे विवाह

* धोखाधडी व ठगबाजी के साथ ही शोषण की घटनाओं में इजाफा
अमरावती/ दि. 24– इन दिनों सोशल मीडिया के जरिये शादी को लेकर ऑनलाइन तरीके से जालसाजी व धोखाधडी के मामले लगातार बढ रहे है. जिसके तहत पहले से विवाहित रहनेवाले लोग भी सोशल मीडिया के जरिए युवतियों से परिचय बढाकर खुद को अविवाहित बताते हुए प्रेम व शादी कर रहे है. जिसके बाद ऐसी युवतियों को धोखाधडी व शारीरिक शोषण का शिकार भी होना पडता है. विगत कुछ दिनों के दौरान ऑनलाइन परिचय के बाद हुए विवाह में ज्यादातर मामले आगे चलकर धोखाधडी व शोषण की शिकायत के साथ पुलिस थाने पहुंचते है.
बता दें कि इन दिनों ऑनलाइन विवाह जुडने के मामले काफी अधिक बढ गये है. जिसके लिए वधू-वर सूचक वेबसाइट भी काम करती है. साथ ही साथ कुछ लोग खुद ही सोशल मीडिया के जरिए जोडीदार खोजने का अभियान शुरू करते है. लेकिन कई बार ऐसे मामलों में धोखाधडी व जालसाजी भी होती है. क्योंकि कई लोग पहले से अपना विवाह होने की बात को छिपाकर रखते है.
* दो बार शादी के बाद तीसरी की तैयारी
दो बार विवाह करने के बाद तीसरी बार भी दूल्हा बनकर विवाह मंडप में पहुंचने के मामले सामने आए है. हालांकि शहर सहित जिले में इस वर्ष ऐसा कोई मामला घटित नहीं हुआ. परंतु पहली शादी की बात छिपाकर दूसरी के साथ विवाह की तैयारी में रहने या दूसरा विवाह कर लेने के मामले जरूर सामने आए है.
* आर्थिक व लैगिंक जालसाजी के लिए बोगस विवाह
पहले से शादीशुदा रहने के बावजूद केवल किसी अन्य युवती का शारीरिक शोषण करने व उसके साथ आर्थिक जालसाजी करने के उद्देश्य से फर्जी विवाह किए जाने के मामले भी सामने आए है.
* विवाह की आड लेकर जाल साजी के मामले बढे
कई बार विवाह करने का झांसा देकर जालसाजी व धोखाधडी करने के मामले भी सामने आते है. जिसमें किसी का लैगिंग शोषण तो किसी का आर्थिक शोषण होने की शिकायते सामने आती है. ऐसे में वैवाहिक रिश्ते जोडते समय पूरी तरह से सावधानी व सतर्कता बरतना बेहद जरूरी होता है.
* सोशल मीडिया का प्रयोग बन रहा वजह
इन दिनों युवाओं में सोशल मीडिया का प्रयोग काफी बडे पैमाने पर बढ गया है और कई युवाओं के प्रेम संबंध व विवाह सोशल मीडिया के जरिए ही ऑनलाइन तरीके से जुडते है. लेकिन इस तरह के जुडे कई रिश्ते आगे चलकर टिकते नहीं है,ऐसा अब तक का अधिकांश मामलों में अनुभव रहा है.
* 11 माह में पकडे गये 10 फर्जी दूल्हे
शहर सहित जिले में विगत 11 माह के दौरान विवाह का झांसा देकर आर्थिक व शारीरिक शोषण करनेवाले 10 दूल्हों को जेल की हवा खानी पडी. इसमें से सभी ने अपने पहले विवाह की बात छिपाकर किसी अन्य युवती को विवाह का झांसा देते हुए अपने प्रेम जाल में फांसा था और दूसरा विवाह करने की तैयारी भी कर ली थी.
* वैवाहिक रिश्ता जोडना हुआ मुश्किल, किस पर करे विश्वास
मौजूदा स्थिति मेें विवाह के लिए अपने जीवन साथी को लेकर युवक युवतियों की उम्मीदें बडे पैमाने पर बढ गई है. वहीं वैवाहिक रिश्ते सुलझाने वाली कई ऑनलाइन वेवसाइटो के जरिए जालसाजी होने के मामले भी सामने आ रहे है. ऐसे में जहां एक ओर ऑफ लाइन तरीके से वैवाहिक रिश्ते तय करने में काफी मुश्किले आती है. वही दूसरी ओर आनलाइन तरीके से वैवाहिक रिश्ते तय करने के काफी खतरे हैं. जिसके चलते सबसे बडी समस्या यह है कि वैवाहिक रिश्ते तय करते समय किस पर भरोसा किया जाए.
* पूरी तसदीक करना जरूरी
इन दिनों कई युवक-युवतियों मैट्री मोनियल वेबसाइट के जरिए ही अपने जोडीदार को खोजना पसंद करते है. साथ ही कई युवाओं द्बारा डेटिंग अॅप व सोशल मीडिया साईट्स का भी इस हेतु प्रयोग किया जाता है. लेकिन ऐसा करते समय सामने वाले के बारे में पूरी जांच पडताल करते हुए हर तरह की तसदीक कर लेनी चाहिए. ताकि आगे चलकर पछताना न पडा.
दीप्ती ब्राम्हणे,
पुलिस निरीक्षक, महिला सेल
अमरावती शहर पुलिस