* कारण बताओ नोटिस भी हुई जारी
* तय समय का उल्लंघन करने से संबंधित मिली थी शिकायतें
अमरावती/दि.14 – शहर में कई बार व रेस्टारेंट तय समय का उल्लंघन करते हुए ज्यादा वक्त तक खुले रहते है. ऐसी शिकायतें मिलने के चलते राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की स्थानीय अधीक्षक ज्ञानेश्वरी आहेर के नेतृत्व में आबकारी विभाग के दस्ते ने शहर के करीब 25 बार व रेस्टारेंट की जांच-पडताल की. जिसमें पाया गया कि, 10 बार व रेस्टारेंट संचालकों द्बारा समय से संबंधित नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. जिसके चलते उन सभी 10 बार व रेस्टारेंट के संचालकों को कारण बताओं नोटीस जारी करते हुए उनके खिलाफ एक्साइज विभाग द्बारा मामले दर्ज किए गए है. साथ ही जांच शुरु कर दी गई है.
ज्ञात रहे कि, शहर के बार व रेस्टारेंट के खुले रहने हेतु सुबह 11 ेसे रात 1.30 बजे तक का समय निर्धारित है. परंतु एक्साईज विभाग को शिकायत मिली थी कि, शहर से कुछ बार व रेस्टारेंट में सुबह 11 बजने से पहले ही शराब परोसने का काम शुरु हो जाता है. साथ ही कई बार व रेस्टारेंट रात 1.30 बजे के बाद भी खुले रहते है, ऐसी शिकायतों को ध्यान में रखते हुए एक्साईज विभाग ने अपनी कार्रवाई के पहले चरण में सिटी कोतवाली व राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले करीब 25 बार एण्ड रेस्टारेंट की जांच-पडताल की और वहां पर रहने वाले स्टॉक को भी जांच गया. साथ ही इस कार्रवाई के दौरान संबंधित बार व रेस्टारेंट द्बारा जिलाधीश की ओर से तय किए गए नियमानुसार निर्धारित समय का पालन किया जा रहा है अथवा नहीं इसकी जांच करने हेतु सभी बार व रेस्टारेंट के सीसीटीवी फूटेज खंगाले गए. विगत 10 अक्तूबर को चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत पाया गया कि, शहर में 10 बार व रेस्टारेंट के संचालकों द्बारा निर्धारित समय के नियम का पालन नहीं किया जा रहा था. जिसके चलते संबंधितों को एक्साईज विभाग ने अपने तौर पर अपराधिक मामला दर्ज करते हुए उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किए. साथ ही इन सभी मामलों को जिलाधीश के पास भेजा गया.
* आबकारी शुल्क विभाग द्बारा चरणबद्ध ढंग से बार व रेस्टारेंट की जांच पडताल करनी शुरु की गई है और इस अभियान को शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा. ऐसे में प्रत्येक लाईसेंस धारक के लिए यह जरुरी है कि, वह बार व रेस्टारेंट के संचालन को लेकर तय नियमों का पालन करें. वहीं हमारी टीम द्बारा की गई जांच पडताल के तहत 10 बार व रेस्टारेंट संचालकों द्बारा नियमों के उल्लंघन संबंधित मामले सामने आए. जिसके चलते हमने उनके खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी की है.
– ज्ञानेश्वरी आहेरे,
अधीक्षक राज्य उत्पाद शुल्क विभाग,
अमरावती.