अकोलाअमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

फर्जी जन्म प्रमाणपत्र देने वाले 12 लोगो पर मामले दर्ज

राजस्व विभाग ने शुरु किया दस्तावेजों का जांच अभियान

बार्शिटाकली (अकोला)/दि.22 – स्थानीय तहसील कार्यालय में जन्म प्रमाणपत्र मिलने के लिए शाला छोडने फर्जी दाखिल देकर जन्म प्रमाणपत्र हासिल कर शासन के साथ धोखाधडी करने के मामले में 12 आरोपियों के खिलाफ 21 फरवरी को मामला दर्ज किया गया है.
भाजपा नेता किरीट सोमैया द्वारा बांग्लादेशी व रोहिंग्या को जन्म प्रमाणपत्र देने का आरोप किये जाने के बाद राजस्व विभाग ने कागज पत्रों का जांच अभियान शुरु किया है. इसमें बार्शिटाकली तहसील में जिन आवेदकों ने जन्म प्रमाणपत्र के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किये और प्रमाणपत्र हासिल किये, उन सभी दस्तावेजों की जांच की गई. इतना ही नहीं, बल्कि जिनकी शाला के दाखिलें पर कांटछांट पायी गई. ऐसे दाखिले शाला में प्रत्यक्ष जाकर जांच किये गये. जांच के बाद 12 लोगों द्वारा फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर जन्म प्रमाणपत्र प्राप्त किये रहने की बात प्रकाश में आने पर उनके खिलाफ बार्शिटाकली तहसील कार्यालय में कार्यरत

..द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोपी जाकेराबी मजिद खा उर्फ जाकेराबी नबी खा, रेहानाबी अब्दूल सत्तार, जंबुनिसा अजीज खान, सैय्यद आशिक अली सैय्यद लियाकत अली, सकीलाबी शेर खान, शेख मुसा शेख रौफ, शेख बिसमिल्ला शेख अब्दूल्ला, अकीलाबी शेर खान, जहां आराबेगम मो. शकी, मो. अब्दूल अजीज शेख मस्ताना, रफीकुन्नीसा अब्दूल जब्बार, मान्ती आत्माराम कराले आदि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बार्शिटाकली पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.

Back to top button