-
सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस का रहा तगडा बंदोबस्त
अमरावती/दि.13 – विगत दिनों त्रिपुरा में उपजे जातिय तनाववाली घटनाओें के निषेध में गत रोज स्थानीय मुस्लिम समाज द्वारा जिलाधीश कार्यालय पर एक बेहद विशाल मोर्चा ले जाया गया था. किंतु इस दौरान मोर्चे में शामिल कुछ लोगोें द्वारा शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र में कुछ प्रतिष्ठानों पर पथराव करने के साथ ही तोडफोड की गई. जिसे लेकर शहर का वातावरण काफी हद तक तनावपूर्ण हो गया था. जिसके पश्चात तोडफोड व पथराव का सामना करनेवाले 7 लोगोें द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गई. जिसके आधार पर मोर्चे में शामिल 150 से अधिक लोगों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज किये गये. वहीं कानून व व्यवस्था की स्थिति को बरकरार रखने हेतु शहर के लगभग 21 चौराहों पर पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया गया था.
ज्ञात रहे कि, गत रोज शहर के कॉटन मार्केट से जिलाधीश कार्यालय जाने हेतु मुस्लिम समाज द्वारा एक मोर्चा निकाला गया. इस दौरान कॉटन मार्केट से लेकर चित्रा चौराहे तक मौजूद अधिकतर दुकानों में तोडफोड की गई. साथ ही मारपीट करते हुए लूटपाट की स्थिति दिखाई दी. पश्चात शिकायत देने के लिए कोतवाली पुलिस थाने में तांता लगा हुआ था.
घटना उजागर होते ही कोतवाली पुलिस में 7 शिकायतें दर्ज की गयी है. जिसमें फरियादी के तौर शिवा गुप्ता, शेखर अंबेकर, मिलींद गांधी, संदीप गुप्ता व प्रशांत लढ्ढा का समावेश है. देर रात तक अन्य अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी. इस मामले में 150 से अधिक लोगों के खिलाफ धारा 143, 147, 148, 149, 324, 427, 504, 506, 269, 270, 188, 395 मपोका 135 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी अवकाश पर थे. वे तुरंत ड्यूटी पर हाजिर हो चुके थे. वहीं तोडफोड के पश्चात सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए पुलिस ने शुक्रवार की देर रात आरोपियों की धरपकड की प्रक्रिया शुरू की थी. इसके अलावा 21 चौराहे पर पुलिस का कडा बंदोबस्त लगाया गया. जहां पर अतिरिक्त पुलिस की सहायता ली गई.