दो माह में 20 हजार वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज
1.82 करोड रुपयों का लगाया गया दंड
* यातायात नियमों को लेकर शहर पुलिस सख्त
अमरावती/दि.23– अमरावती शहर में सडक हादसा का प्रमाण कम करने के साथ ही सडक सुरक्षा को लेकर उपाय योजनाओं को अमल में लाते ही सुचारु व सुरक्षित यातायात हेतु शहर पुलिस द्वारा हर संभव कदम उठाये जा रहे है. जिसके तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नियमित रुप से विशेष अभियान चलाने के साथ ही सरप्राइज नाकाबंदी करते हुए कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत 1 मार्च से 22 मई के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर वाहन चालकों के खिलाफ 20 हजार 72 मामले दर्ज किये गये तथा 1 करोड 82 लाख 73 हजार 100 रुपए का दंड लगाया है. जिसमें से 6 लाख 750 रुपए वसूल भी किये गये. इस आशय की जानकारी शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा दी गई.
इस संदर्भ में शहर पुलिस आयुक्तालय की ओर से जारी परिपत्रक में बताया गया कि, शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे के मार्गदर्शन तथा यातायात शाखा पूर्व विभाग के पुलिस निरीक्षक संजय अढाउ एवं यातायात शाखा पश्चिम विभाग की पुलिस निरीक्षक गीता उईके के मार्गदर्शन में सडक सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत विगत 1 मार्च से 22 मई के दौरान 12339 दुपहिया वाहन, 4908 कार, 1653 ऑटो व 699 ट्रक जैसे वाहनों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई. जिसमें से तेज रफ्तार वाहन चलाने के 2472, ट्रिपल सीट वाहन चलाने के 2018, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने के 522, बिना लाईसेंस या नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के 21, सिंग्नल जम्प करने के 402, बिना सिटबेल्ट के 678, बेतरतीब वाहन पार्क करने के 1917, राँग साइड वाहन चलाने के 5, बिना नंबर या फैन्सी नंबर के 715, म्यूझिकल हॉर्न के 5, प्रवेश बंदी का उल्लंघन करने के 258, गौण खनिज की असुरक्षित ढुलाई करने के 229 मामले दर्ज किये गये. इसके साथ ही मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले 47 दुपहिया वाहनों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले 19 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
उपरोक्त जानकारी के साथ ही अमरावती शहर पुलिस आयुक्त कार्यालय द्वारा बताया गया कि, भविष्य में भी शहर यातायात पुलिस विभाग द्वारा सडक हादसों के प्रमाण को कम करने तथा सडक सुरक्षा को लेकर स्थिति बनाये रखने हेतु इसी तरह से अभियान चलाया जाएगा. ऐसे में सभी वाहन चालकों ने यातायात नियमों का कडाई के साथ पालन करना चाहिए तथा अपने वाहनों के दस्तावेज अपने साथ या डीजी लॉकर में रखकर यातायात विभाग के साथ सहयोग करना चाहिए.