अमरावतीमुख्य समाचार

प्रहार के 30 आंदोलनकर्ताओं पर मामले दर्ज

बिना अनुमति के कलेक्ट्रेट पहुंचकर किसानों के साथ प्रहार कार्यकर्ताओं साथ फेंके थे संतरे

अमरावती/दि.17– शहर में कानून व सुव्यवस्था की दृष्टि से धारा 37 (1) (3) लागू रहने के बावजूद बिना अनुमति के किसानों के साथ प्रहार कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर बांग्लादेश में जाने वाली संतरे का आयात शुल्क हटाने की मांग को लेकर केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की और संतरे भी फेंके. गाडगेनगर पुलिस ने प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लुंघन करने वाले मंगेेश देशमुख संजय देशमुख समेत 30 लोगों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
उल्लेखनीय है कि मंगेश देशमुख, संजय देशमुख, प्रफुल नवघरे, प्रदीप बंड, सुभाष मेश्राम, दीपक भोंगाले, सुनील मोहोड, अक्षय अउतकर, महादेव शेलके, अविनाश काले समेत कार्यकर्ता व सैकडों किसानों ने किसी भी तरह की कोई अनुमति न लेते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के प्रवेशव्दार के सामने पहुंचकर बांग्ला देश में जाने वाले संतरे का आयात शुल्क हटाने की मांग को लेकर केंद्र सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी करते हुए संतरे फेंककर तीव्र प्रदर्शन किया. प्रतिबंधात्क आदेश का उल्लंघन करने पर 30 आंदोलनकर्ताओं के खिलाफ गाडगेनगर पुलिस में धारा 143, 147, 186, 290 291 और मुंबई पुलिस कानून की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया है

Back to top button