अमरावती

संचारबंदी उल्लंघन को लेकर 118 पर मामले दर्ज

शहर में 101 व ग्रामीण में 17 लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई

अमरावती/दि.11 – इस समय कोविड संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित करने हेतु ब्रेक द चेन अभियान अंतर्गत अमरावती जिले में आगामी 15 मई तक कडी संचारबंदी लागू की गई है और जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानों को भी बंद रखते हुए आम नागरिकोें को अपने घरों पर ही रहने को कहा गया है. किंतु इसके बावजूद कई लोग कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का उल्लंघन करते हुए संचारबंदी के दौरान बिना वजह अपने घरों से बाहर निकल रहे है. जिनके खिलाफ शहर एवं ग्रामीण पुलिस द्वारा कार्रवाई करनी शुरू की गई है. इसके तहत गत रोज शहर पुलिस आयुक्तालय में 101 व ग्रामीण क्षेत्रों में 17 ऐसे कुल 118 लोगोें के खिलाफ मामले दर्ज किये गये है. साथ ही कईयों के वाहन भी जप्त किये गये.
इसके अलावा 75 व्यक्तियों के खिलाफ मास्क नहीं पहनने को लेकर कार्रवाई की गई. साथ ही उनके खिलाफ कर्फ्यू का उल्लंघन करने और महामारी प्रतिबंधात्मक अधिनियम की धाराओं के तहत भी मामले दर्ज किये गये. वहीं संचारबंदी काल के दौरान प्रतिबंध रहने के बावजूद व्यवसाय करनेवाले 25 व्यवसायियों के खिलाफ शहर पुलिस द्वारा मामले दर्ज किये गये है.

थानानिहाय कार्रवाई

फ्रेजरपुरा – 16
बडनेरा – 3
गाडगे नगर – 44
नागपुरी गेट – 4
वलगांव – 14
राजापेठ – 7
कोतवाली – 4
नांदगांव पेठ – 4
भातकुली – 5
खोलापुरी गेट – 1

Related Articles

Back to top button