अमरावती

कैश बैक का मोह पडा महंगा

गंवायी 1 लाख रुपए की रकम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.25 – जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सायबर अपराध का तेजी से जाल बुनता जा रहा है. सायबर अपराधियों के झांसे में आकर कई लोगों के बैंक खाते खाली हो रहे है. ग्रामीण पुलिस विभाग की ओर से सायबर क्राईम को रोकने के लिए जनजागृति भी की जा रही है, बावजूद इसके लोग सायबर अपराधियों के जाल में फंसते जा रहे हैैं. हाल ही में कैश बैक के नाम पर एक युवक को 1 लाख रुपए से ठगे जाने का मामला नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में रहने वाले पंकज भस्मे को सोमवार की दोपहर में एक अनजान नंबर से फोन आया और उसे बताया गया कि फोन पे की ओर से कैश बैक दिया जा रहा है. कैश बैक के मोह में पंकज आ गया. अनजान आरोपी ने पंकज को बातों में व्यस्त रखकर चालाकी से उसके बैक खाते से 1 लाख 2 हजार रुपए की रकम उडा ली. जब इस बारे में पंकज को पता चला कि वह सीधे सायबर सेल थाने में पहूंचा और शिकायत दर्ज कराई. जिसमें इस मामले अज्ञात आरोपी के खिलाफ धाारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button