अमरावती

इतवारा बाजार में दिन दहाडे किराना दुकान काउंटर से कैश चोरी

सिंधी लाइन की घटना

अमरावती/प्रतिनिधि दि. ७ – सरकार व्दारा घोषित लॉकडाउन के चलते पहले से ही सभी व्यापार और व्यवसाय ठप्प पडे है. ऐसे में चोरों ने इतवारा बाजार के सिंधी लाइन स्थित एक किराना दुकान को निशाना बनाकर मंगलवार को दिनदहाडे काउंटर से लगभग 20 हजार रुपए उडा लिये. बताया जाता है कि प्रकाश जिवतराम बजाज व्दारा संचालित जिवतराम एन्ड सन्स नामक प्रतिष्ठान में मंगलवार की सुबह से ही ग्राहकों की भारी भीड थी. दोपहर के वक्त ग्राहकी कम होने के बाद प्रकाश बजाज कुछ देर के लिए लघुशंका के लिए गए तब पहले से ही रेकी कर रहे एक अज्ञात चोर ने प्रकाश बजाज के काउंटर से हटते ही काउंटर में रखे करीब 20 हजार रुपए उडा दिये. कुछ देर बाद प्रकाश बजाज जब लौटकर आये तो वह चोर दुकान से भागता दिखाई दिया. प्रकाश बजाज ने होहल्ला महचाया, लेकिन तब तक चोर भाग निकला था. बजाज ने घटना की जानकारी नागपुरी गेट पुलिस को दी. ड्युटी पर तैनात पीएसआई पुरुषोत्तम ठाकरे मामले की जांच कर रहे है.

चोरी की घटना उजागर होने के बाद जिवतराम एन्ड सन्स के सामने एक काले रंग की पल्सर दुपहिया खडी थी. दुकानदार और नागरिकों को संदेह हुआ कि यह दुपहिया चोर की है, जिसके चलते दुकानदारों ने उस दुपहिया को रस्सी से बांधकर दुकान के बाहर रख दिया, लेकिन कुछ देर बात एक युवक वहां पहुंचकर वह दुपहिया अपनी बताते हुए चाबी लगाने लगा. जिससे कडी पूछताछ के बाद और सीसीटीवी फूटेज देखने के पश्चात पीएसआई ठाकरे ने उसे दुपहिया देकर रवाना किया.

Related Articles

Back to top button