* सुरक्षा गार्ड ही निकला चोर
अमरावती/दि.22- गाडगे नगर थाना क्षेत्र के विलासनगर में रिलायंस रिटेल लिमेटेड के गोदाम से 19 जून को अज्ञात तत्व 4.41 लाख रुपए चुराने के प्रकरण को अपराध शाखा ने उपायुक्त सागर पाटिल और प्रशांत राजे के मार्गदर्शन में 24 घंटे में आरोपी को कैश के साथ दबोच लिया. उससे 3 लाख 70 हजार नकदी भी बरामद हो गई है. यह आरोपी इसी कंपनी में सुरक्षा गार्ड के रुप में कार्य कर चुका सोपान रमेश पुर्भे (29 भांबोरा, दर्यापुर) निकला.
हुआ यह था कि रिलायंस जियो मार्ट के गोदाम से चोरी हुई थी. आरोपी सीसीटीवी रिकॉडिंग में नजर आ रहा है. पुलिस ने सचिन अशोक वांगे की शिकायत पर दफा 457, 380 का केस दर्ज किया. शिकायत में वांगे ने बताया कि, वह कंपनी में प्रबंधक के रुप में काम करते हैं. वहां लॉकर में हमेशा की तरह कैश रखी जाती है. 19 जून की देर रात अज्ञात व्यक्ति कैबिन में घुसा. उसने चाबी से लॉकर खोला तथा कैश 441886 रकम उडा दी. सीसीटीवी में वह शख्स दिखाई दे रहा है पुलिस उसका हुलिया लेने का प्रयत्न कर उसे दबोचने की कोशिश में थी. अपराध शाखा ने समांतर जांच कर पक्की जानकारी के आधार पर भांबोरा के सोपान को हिरासत में लिया. पूछताछ करते ही उसने अपराध कबूल कर लिया. 21 जून शाम 6.30 आरोपी को दबोचकर उससे चोरी गई रकम में से 3 लाख 70 हजार रुपए जब्त किए गए है. यह कार्रवाई निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में निरीक्षक नरेश मुंढे, राजू आप्पा बाहेणकर, फिरोज खान, सतीश देशमुख, अजय मिश्रा, सूरज चव्हाण, निवृत्ति काकड, भूषण पदम्हणे ने की.