अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

टोयोटा कार से 36 लाख की नगद रकम जब्त

अमरावती /दि.1– अमरावती से कारंजा मार्ग पर धनज बु. में कार्यान्वित किये गये निर्वाचन स्थिर सर्वेक्षण पथक ने अमरावती से कारंजा की ओर जा रही एक कार से 36 लाख 13 हजार रुपए की नगद रकम जब्त की. यह कार्रवाई विगत 30 मार्च की दोपहर 3 बजे के आसपास हुई. इस समय पकडी गई रकम में से 16 लाख रुपए की रकम से संबंधित दस्तावेज पाये गये, वहीं 20 लाख रुपए की रकम संदेहास्पद निकली.
बता दें कि, आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जगह-जगह पर स्थिर सर्वेक्षण पथक नियुक्त किये गये है. धनज बु. के पथक में शामिल पुरुषोत्तम ठाकरे, ब्रह्मानंद राउत, गजेंद्र पाखरे, अजय ढोके व सुनील मेहरे द्वारा विगत 30 मार्च को सभी आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान अमरावती से कारंजा की ओर जा रही टोयोटा कार क्रमांक एमएच-27/बीएक्स-1056 को रुकवाया और तलाशी ली, तो कार में सवार पवन डोंगरे व मंगेश भागवतकर के पास 36 लाख 13 हजार रुपए की रकम बरामद हुई. जिसके बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि, वे उक्त रकम को एटीएम व बैंक में भरने हेतु लेकर जा रहे है. जिसके लिए उनके पास निर्वाचन आयोग की अनुमति व क्यूआर कोड भी है. परंतु क्यूआर कोड को स्कैन करने पर पता चला कि, उन दोनों के पास 16 लाख रुपए लेकर जाने की अनुमति थी. ऐसे में शेष 20 लाख रुपए को संदेहास्पद मानने हुए पूरी रकम को जब्त कर लिया गया तथा इसकी जानकारी आयकर विभाग को भी दी गई.

 

Related Articles

Back to top button