अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चौधरी चौक से भी पकडी गई 50 लाख रुपए की नगदी

स्पेशल स्क्वॉड के दल ने पकडा बैंक की कैश वैन को

अमरावती/दि.14 – स्थानीय कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत चौधरी चौक परिसर में गश्त के दौरान शहर पुलिस के स्पेशल स्क्वॉड की टीम ने एक बैंक की कैश वैन को पकडते हुए वाहन में रखे 50 लाख रुपए नगद को अपने कब्जे में लिया. साथ ही संबंधित बैंक प्रबंधन से इस रकम के बारे में तमाम जरुरी दस्तावेज व सबूत दिखाने हेतु कहा गया.
पता चला है कि, शहर पुलिस के स्पेशल स्क्वॉड द्वारा पकडा गया बोलेरो वाहन एक बैंक का है. जिसका कैश वैन के तौर पर प्रयोग किया जाता है और इस वाहन के जरिए बैंक के एक शाखा कार्यालय से दूसरे शाखा कार्यालय में कैश लाने ले जाने का काम किया जाता है. चूंकि इस समय विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता चल रही है. जिसके चलते आम नागरिकों सहित सभी वित्तीय संस्थाओं के लिए अपने साथ अधिकतम नगद रखने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किये गये है और इसका उल्लंघन न होने पाये, इसकी ओर निर्वाचन विभाग व पुलिस महकमें के संयुक्त पथकों द्वारा नजर भी रखी जा रही है. इसी के तहत विगत 2 दिनों के दौरान यह अमरावती शहर में अपनी तरह की तीसरी कार्रवाई है.

Back to top button