अमरावती

बाहेती इलेक्ट्रॉनिक्स में कैशबैक ऑफर शुरु

नामांकित कंपनियों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उपलब्ध

अमरावती/दि.27 – निखिल बाहेती ने वर्ष 2003 में पंचशील टाकीज क्षेत्र के गुलशन टावर में बाहेती इलेक्ट्रॉनिक्स की स्थापना की थी. इस प्रतिष्ठान में नामांकित कंपनियों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उपलब्ध हैं. जिसमें इलईडी टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, वाटर प्यूरिफायर, वाटर कूलर, डी फ्रीजर, मिक्सर, माइक्रोवेव, माइक्रोवेव ओवन जैसे प्रोडक्ट का समावेश है. बाहेती इलेक्ट्रॉनिक्स एयर कंडिशनर के व्यापार में शहर का प्रसिध्द प्रतिष्ठान है. यहां सैमसंग, हायर, वोल्टास, हिटाची, पैनासोनिक, आईटीबी, ब्लू स्टार, हुन्दीयाई, एक्वागार्ड, जेबीएल, वीयूटीसीएल, ओ जनरल जैसी सुप्रसिध्द कंपनियों के ब्रांड उपलब्ध है. दीपावली त्योैहार के मद्देनजर ग्राहकों के लिए कैशबैक ऑफर, फाइनेंस स्कीम, फ्री डेमोस्टेशन बाई बैक ऑफर, फ्री गिफ्ट की सुविधा उपलब्ध हैं. प्रतिष्ठान में ग्राहकों के लिए वर्षभर आकर्षक स्कीम चलायी जाती है. किफायती दाम और बेहतर क्वालिटी यह बाहेती इलेक्ट्रॉनिक की पहचान है.

Back to top button