अमरावती

लखाड में जातिय तनाव

चप्पे-चप्पे में पुलिस का तगडा बंदोबस्त

* स्थिति नियंत्रण में, छोटे बच्चे के विवाद पर बिगडा माहौल
अंजनगांवसुर्जी/ दि. 11- अंजनगांव सुर्जी तहसील के लखाड में कल शाम के वक्त छोटे बच्चे के साथ विवाद हुआ. गलती से दूसरे को पत्थर लगते ही दो समूह के लोग आमने-सामने हो गए. यह मामला मारपीट तक पहुंच गया. जिसमें घायल हुए एक व्यक्ति को अंजनगांवसुर्जी ग्रामीण अस्पताल ले जाने के बाद आगे इलाज के लिए उपजिला अस्पताल रवाना किया गया. जिससे यहां तनाव की स्थिति निर्माण हुई. खबर मिलते ही अंजनगांव पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. चप्पे-चप्पे में जवान तैनात किए गए. पुलिस ने मामला शांत करने का प्रयास किया. दोनों समूह के लोगों को पकडने का प्रयास शुरू है.
इस घटना के कारण अंजनगांव ग्रामीण अस्पताल में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति निर्माण हुई थी. परंतु मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तनाव की स्थिति पर काबू पाया. मामूली घटना के बाद गांव में अलग-अलग तरह की अफवाहे फैलाई गई. इस वजह से स्थिति और बिगडी. इस उप उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिन शिंदे ने जनता को अफवाहों पर ध्यान न देने और शहर में शांति सुव्यवस्था बनाए रखने का आवाहन किया. पुलिस दल के साथ लखाड गांव की स्थिति पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिंद्र शिंदे नजर हुए है. फिलहाल यहां की स्थिति पुलिस के काबू में है.

Related Articles

Back to top button