सोशल मीडिया पोस्ट से शिरपुर जैन में जातिय तनाव
संतप्त भीड ने बस स्टैंड परिसर में की तोडफोड
वाशिम/ दि. 16- समीपस्थ मालेगांव तहसील अंतर्गत शिरपुर जैन में विगत 14 जनवरी को सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल किये जाने के चलते कुछ लोगों की संतप्त भीड ने बस स्टैंड परिसर में इकट्ठा होकर काफी हंगामा मचाया. साथ ही जमकर तोडफोड करते हुए गांव की विद्युत आपूर्ति को खंडित कर दिया. रात 9 बजे घटित इस घटना के चलते पूरे गांव में घोप अंधेरा हो गया. जिसका फायदा उठाते हुए कुछ समाजकंटकों ने रिहायशी बस्तियों पर जमकर पत्थरबाजी भी की.
जानकारी के मुताबिक एक विशिष्ट समुदाय को निशाना बनाते हुए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने की जानकारी मिलते ही संबंधित समाज के लोग उक्त पोस्ट डालने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर थानेदार के पास गए. इस समय थानेदार व्दारा लिखित तौर पर शिकायत दर्ज करने से मना करने पर संतप्त जमाव ने बस स्थानक परिसर में जमकर तोडफोड की और पूरे गांव की विद्युत आपूर्ति खंडित कर दिया. यह जानकारी मिलते ही वाशिम के पुलिस अधिक्षक ने वाशिम जिला मुख्यालय से तुरंत ही अतिरिक्त पुलिस बल को शिरपुर रवाना किया. जहां पर पुलिस दल ने पहुंचते ही हालांत को काबु करते हुए नियंत्रित किया. उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनीलकुमार पुजारी के मुताबिक इस समय शिरपुर जैन में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और तोडफोड के आरोपियों की तलाश जारी है.