अमरावती

नई दिल्ली में कैट का सम्मेलन

विविध विषयों पर की गई चर्चा

अमरावती- दि. 9 खुदरा कारोबारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का नई दिल्ली में सम्मेलन हुआ. जिसमें विविष विषय पर चर्चा की गई. कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि अगले माह कॉमर्सेस प्लेटफार्म का लांच किया जायेगा. इस पोर्टल को लेकर तेजी से काम चल रहा है और विक्रेताओं का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. इसमें डिस्ट्रीब्यूटर्स, थोक विके्रेताओं, ब्रॉड्स रिटेलर्स से लेकर छोटे कारोबारी भारत ई मार्केट के जरिये सामानों की बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.
खंडेलवाल ने इससे पहले बताया था कि कैट प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, लखनउ, बैंगलूरू में इस प्लेटफार्म को पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू कर चुका है. उनके मुताबिक इस प्रोजेक्ट को रिटेलर्स वितरको और ग्राहको का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है. कैट भारत सरकार के डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड जनरल ट्रेन के साथ साझेदारी में इस पोर्टल को लांच करेगा. इस अवसर पर देश के जाने माने उद्योगपति के साथ धैर्यशील पाटिल, प्रवीण खंडेलवाल, महेश बकई, शंकर ठक्कर, श्याम शर्मा उपस्थित थे. ,

Related Articles

Back to top button