अमरावती

विश्व महिला दिवस पर इर्विन में 119 महिलाओं के मोतियाबिंद ऑपरेशन

सर्वोकृष्ट नेत्र शल्य चिकित्सक के रुप में डॉ. नम्रता सोनवणे का सत्कार

अमरावती/दि.9- विश्व महिला दिन निमित्त जिला अस्पताल में 1 से 8 मार्च की कालावधि में 119 महिलाओं का मोतियाबिंद ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया. इर्विन के नेत्र विभाग में हर वर्ष मोतियाबिंद शस्त्रक्रीया की जाती है. इस वित्तिय वर्ष में फरवरी अंत तक 4670 मोतियाबिंद ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए गए.
मोतियाबिंद ऑपरेशन की सफलता के प्रति महिला दिवस निमित्त नेत्र शल्य चिकित्सक डॉ. नम्रता सोनवणे को जन औषधी दिवस व महिला स्वास्थ्य दिन निमित्त मुंबई में राज्यपाल व केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री के हाथों सर्वोत्कृष्ट नेत्र शल्य चिकित्सक के रुप में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. नेत्र विभाग व्दारा किए गए उल्लेखनीय काम के प्रति जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले ने डॉ. नम्रता सोनवणे तथा नेत्र विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारियों का अभिनंदन किया.
विश्व महिला दिन निमित्त अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्सक डॉ. नरेंद्र सोलंके, अधिसेविका ललिता अटालकर, आहार तज्ञ कविता देशमुख, जिला कार्यक्रम व्यवस्थापक व जिला नेत्र शल्य चिकित्सक डॉ. संतोष भोंडवे, नेत्र शल्य चिकित्सक डॉ. कुणाल वानखडे, डॉ. दिप्ती उमरे, डॉ. अंकिता राउत, विभाग प्रमुख विद्या भुसारे, नेत्र शल्य क्रीयागृह प्रमुख प्रमिला कामले, नेत्र शल्यगृह परिचारिका सोनाली चांदेकर, कांचन सातार, सविता मुंदाने, पल्लवी पेठे, मोनाली शिरभाते, आम्रपाली क्षीरसागर, गोपाल डागर, नेत्रकक्ष परिचर वीरु चव्हाण, विक्की मोगरे, शुभांगी ढोके, रुपेश सोनगढे आदि उपस्थित थे. नेत्र विभाग के नेत्र चिकित्सा अधिकारी भरत गोयनका, राजेंद्र फसाटे, मनोज देशमुख, अमित शिंदे, पूजा चव्हाण, नीलेश ढेंगले तथा अतिदक्षता विभाग प्रमुख परिचारिका मंदा ढगे, कालिंदी ढगे, मनीषा कांबले, रेखा तेटू, श्रीमती धाकडे, श्रीमती सारा, श्रीमती लोणारे, शोभा पंदाम, कांचन कटके आदि परिचारिका उपस्थित थी. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन सेवानिवृत्त नेत्र चिकित्सा अधिकारी गायत्री फडणीस ने किया. डॉ. नरेंद्र सोलंके ने महिला स्वास्थ्य के प्रति ली जानेवाली सावधानी बाबत मार्गदर्शन किया.

Related Articles

Back to top button