
अमरावती / दि. 3– स्थानीय द्वारकानाथ कॉलोनी स्थित शिवधारा नेत्रालय में गत 25 फरवरी मंगलवार को निशुल्क मोत्याबिंदु ऑपरेशन शिविर आयोजित हुई.जिसमें कई मरीजों के मोतियाबिंदु के ऑपरेशन नि:शुल्क किए गए. उल्लेखित है के शिवधारा नेत्रालय में समय-समय पर मध्यम वर्ग के मरीजों के ऑपरेशन निशुल्क किए जाते हैं, साथ-साथ में रक्त जांच, ईसीजी आदि जांच कर विशेषज्ञ डॉक्टर्स के माध्यम से निशुल्क मोतियाबिंदु के ऑपरेशन करके काला चश्मा भी निशुल्क वितरित किया गया.इस शिविर में विशेष तौर पर डॉ प्रियंका भंसाली, डॉ गुप्ता जी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. यह शिविर तलडा परिवार ने अपनी माता स्वर्गीय हुजी बाई नानकराम तलडा की स्मृति में आयोजित किया.
इस अवसर पर नानकराम तलडा,सुभाष तालडा, विजय तलडा, तुलसीदास सेतिया, संजय छाबड़ा अपने पूरे परिवार सहित सेवा भाव से आए, साथ-साथ में शिवधारा संस्था से सुरेंद्र खत्री,अनिल तरडेजा, कैलाश पुंशी, अर्जुन चांदवानी, स्वामी गौतम लाल जी, स्वामी रामकृष्ण जी, संतोष नाथानी आदि उपस्थित थे. यह शिविर 1008 सतगुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज की अनुकंपा एवं परम पूज्य संत श्री डॉ संतोष देव जी महाराज की पावन सानिध्य व उपस्थिति में आयोजित हुआ.